आईसीसी ने कहा, भ्रष्टाचार की जांच में सहयोग नहीं कर रहा है टीवी चैनल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 28, 2018

दुबई। आईसीसी ने दावा किया कि अल जजीरा स्पाट फिक्सिंग के आरोपों की उसकी जांच में पर्याप्त सहयोग नहीं कर रहा है। इस टीवी चैनल ने भारत , आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीमों से जुड़े मैचों में फिक्सिंग के आरोप लगाये हैं। चैनल ने अपने स्टिंग आपरेशन में दावा किया है कि भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देश उन टीमों में शामिल हो सकते हैं जिन्हें पिछले दो वर्षों में मैच फिक्सरों ने प्रभावित किया।

आईसीसी ने बयान में कहा, ‘हमारी प्रसारकों से बात चल रही है जिसने हमारे सहयोग करने और जानकारी साझा करने के लगातार आग्रहों को नकारा है जिससे अब तक हमारी जांच में रूकावट पैदा हुई है।’ क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने कहा कि वह इन आरोपों को गंभीरता से ले रही है और उसने आज प्रसारित हुए इस पूरे स्टिंग आपरेशन को देखा है।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...