भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा पर बरसे कमलनाथ, बोले- जब निक्कर पहननी नहीं सीखी थी, तब मैं सांसद था

FacebookTwitterWhatsapp

By अनुराग गुप्ता | Oct 12, 2021

भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा पर बरसे कमलनाथ, बोले- जब निक्कर पहननी नहीं सीखी थी, तब मैं सांसद था

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए अजीबोगरीब बयान दे दिया। कांग्रेस नेता ने खंडवा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनका अध्यक्ष कोई शर्मा है... क्या नाम है। वीडी शर्मा। जब इसने निक्कर पहननी नहीं सीखी थी, तब मैं सांसद था। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में बिजली संकट नहीं: ऊर्जा मंत्री तोमर का दावा 

शिवराज को जाना चाहिए बंबई 

उन्होंने आगे शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वो नारियल को अपनी जेब में लेकर घूमते हैं, जहां भी मौका मिला वहीं पर फोड़ देते हैं और झूठ बोलने में तो झूठ भी शर्मा जाता है उनके सामने। उन्होंने कहा कि मैं तो शिवराज सिंह जी को कहता हूं कि बंबई जाइए एक्टिंग करिए। शाहरुख खान और सलमान खान को भी आप नीचा दिखा देंगे। मध्य प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। जाइए बंबई आप यहां कहां लोगों को मूर्ख बनाने के लिए आते हैं। 

मुंह बहुत चलाते हैं शिवराज 

कमलनाथ ने कहा कि यह किसान, नौजवान और छोटे व्यापारियों के ऊपर देख नहीं सकते हैं। इतना दुख, दर्द सुन नहीं सकते। आंख नहीं चलती, कान नहीं चलते और मुंह बहुत चलता है। मुंह चलाने और प्रदेश चलाने में बहुत अंतर है।

मध्य प्रदेश उपचुनाव के मद्देनजर कमलनाथ ने खंडवा में दादाजी धूनी वाले आश्रम पहुंचकर प्रदेश की जनता की खुशहाली की कामना की। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भंडारे का भोजन खाकर करीब 50 लोग बीमार 

कमलनाथ ने किसान आत्महत्या का उठाया मुद्दा 

इससे पहले कमलनाथ ने किसान आत्महत्या का मामला उठाते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में किसानों की आत्महत्याओं का दौर जारी। अब छिंदवाड़ा जिले के हिवरा गाँव में किसान दुर्गादास देशमुख ने फसल खराब होने से आत्महत्या कर ली। किसान पहले से ही बिजली संकट, खाद की कमी से परेशान है और सरकार चुनावों में लगी हुई है।

प्रमुख खबरें

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल जारी, कब और कहां खेले जाएंगे सभी मैच? यहां जानें पूरी डिटेल्स

Amit Shah Bihar Visit: गोपालगंज रैली में अमित शाह ने लालू यादव पर जमकर निशाना साधा

Kamakhya Express Derailment: पटरी से उतरीं कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस की 11 बोगियां, कई लोग मामूली रूप से घायल

Indias Got Latent विवाद के बाद Ranveer Allahbadia ने इंस्टाग्राम पर की वापसी, शेयर की कई तस्वीरें