भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल जारी, कब और कहां खेले जाएंगे सभी मैच? यहां जानें पूरी डिटेल्स

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Mar 30, 2025

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल जारी, कब और कहां खेले जाएंगे सभी मैच? यहां जानें पूरी डिटेल्स

भारतीय क्रिकेट टीम के अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे का ऐलान हो गया है। 2025-26 में भारत मल्टी फॉर्मेट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी। इसके शेड्यूल का ऐलान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को कर दिया है। मेन इन ब्लू 19 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी। वनडे मुकाबले डे नाइट होंगे, जबकि टी20 मैच रात के मैच होंगे। भारत के इस ऑस्ट्रेलिया दौरे में सबसे खास बातये रहेगी कि इस टूर पर होने वाले सभी 8 मुकाबले अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे। जिसमें कैनबरा और होबार्ट शामिल हैं। भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, जहां उन्हें 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। 

 

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल (2025-26)

वनडे सीरीज

19 अक्टूबर- पर्थ स्टेडियम, पर्थ (डी/एन)

23 अक्टूबर- एडिलेड ओवल, एडिलेड (डी/एन)

25 अक्टूबर- एससीजी, सिडनी (डी/एन)


टी20 सीरीज

29 अक्टूबर- मनुका ओवल, कैनबरा (एन)

31 अक्टूबर- एमसीजी, मेलबर्न (एन)

2 नवंबर- बेलरिव ओवल-होबार्ट (एन)

6 नवंबर- गोल्ड कोस्ट स्टेडियम, गोल्ड कोस्ट (एन)

8 नवंबर- द गाबा, ब्रिस्बेन (एन)


भारत के आने से पहले ऑस्ट्रेलिया को तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की मेजबानी करनी है। ये सीरीज एक बड़ा पल होगा क्योंकि डार्विन 17 साल बाद अपने पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की मेजबानी करेगा। इसके अलावा, केयर्न्स और मैके भी अगस्त में प्रोटियाज का स्वागत करने की सूची में हैं।  

प्रमुख खबरें

अगली छुट्टियां कश्मीर में होंगी, पहलगाम आतंकी हमले के बीच Suniel Shetty का निडर रुख

हिंदुओं को गोली मारने से पहले बर्बर तरीके से उनके धर्म की जांच की गयी, 20 पुरुषों की पैंट नीचे खिसकी हुई या चेन खुली हुई मिली

Walking Mistakes: रोजाना वॉक के बाद भी नहीं घट रही शरीर की जिद्दी चर्बी, टहलने के दौरान भूलकर न करें ये गलतियां

सिंधु का एक बूंद पानी पाकिस्तान को पीने नहीं देगा भारत?? सिंधु जल प्रवाह को रोकने की ये है मोदी सरकार की योजना