Amit Shah Bihar Visit: गोपालगंज रैली में अमित शाह ने लालू यादव पर जमकर निशाना साधा

By एकता | Mar 30, 2025

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार के गोपालगंज जिले में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद पर निशाना साधा। शाह ने साफ तौर पर कहा कि जो लोग गायों का चारा खाते हैं, वह बिहार के लोगों के कल्याण के बारे में नहीं सोच सकते।


गोपालगंज जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, 'केंद्र और बिहार दोनों जगह की राजग सरकारें राज्य के समग्र विकास के लिए काम कर रही हैं। जो लोग जानवरों का चारा खाते हैं, वे राज्य के लोगों के कल्याण के बारे में नहीं सोच सकते। लालू जी अलकतरा घोटाला, बाढ़ राहत सामग्री आपूर्ति घोटाला, चरवाहा विद्यालय घोटाला में शामिल थे, उन्होंने गायों का चारा भी खाया।'


 

इसे भी पढ़ें: Kamakhya Express Derailment: पटरी से उतरीं कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस की 11 बोगियां, कई लोग मामूली रूप से घायल


भाजपा नेता ने लालू-राबड़ी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, 'यहां (बिहार) लालू-राबड़ी सरकार और केंद्र में सोनिया-मनमोहन सरकार ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया। लालू प्रसाद ने सिर्फ अपने परिवार के लिए काम किया।' उन्होंने कहा, 'लालू प्रसाद ने अपने दोनों बेटों को मुख्यमंत्री बनाने की कोशिश की। अपनी पत्नी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी कर रहे हैं, अपनी बेटी को राज्यसभा भेजा, लेकिन लोगों के लिए कुछ नहीं किया। जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राजग सरकार बिहार के समग्र विकास के लिए काम कर रही है।'


शाह ने कहा कि अगले पांच सालों में बिहार को बाढ़ मुक्त बना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार बिहार में देवी सीता के जन्मस्थान (पुनौरा धाम) पर एक विशाल मंदिर का निर्माण भी कर रही है। सीतामढ़ी शहर से लगभग पांच किलोमीटर पश्चिम में स्थित पुनौरा धाम में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री आते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 13 दिसंबर 2023 को 'पुनौरा धाम जानकी मंदिर' के समग्र विकास के लिए आधारशिला रखी थी। राज्य मंत्रिमंडल ने पहले ही पुनौरा धाम के समग्र विकास के लिए 72.47 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है।


शाह ने बिहार में केंद्र और राज्य सरकार की नयी परियोजनाओं की शुरुआत की

इससे पहले शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस 2025 के अवसर पर बिहार में केंद्र और राज्य सरकार की करोड़ों रुपये की नयी परियोजनाओं का उद्घाटन औरशिलान्यास किया। शाह ने यहां 532 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन किया जिसमें सहकारिता विभाग की 111 करोड़ रुपये और नगर विकास एवं आवास विभाग की 421 करोड़ रुपये की योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने 181 करोड़ रुपये की लागत वाली पुलिस की 133 इमारतों और 109 करोड़ रुपये की लागत वाली तीन सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया।


शाह ने दरभंगा जिले में मत्स्य सहकारी समिति में मखाना प्रसंस्करण इकाई का भी रिमोट से उद्घाटन किया। केंद्रीय गृह मंत्री ने प्राथमिक कृषि सहकारी ऋण समिति (पैक्स) और अन्य सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आयोजित राज्य स्तरीय एक सम्मेलन के दौरान बिहार राज्य सहकारी बैंक के 'बैंक मित्रों' को माइक्रो एटीएम भी वितरित किए। इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, कई केंद्रीय और राज्य मंत्री तथा वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

प्रमुख खबरें

विराट कोहली ने अपनी सफलता का राज खोला, बैटिंग ईगो को लेकर जानें क्या कहा?

Congress CWC Meeting में अचानक बेहोश हुए पी चिदंबरम, अब कैसी है तबीयत?

Vanakkam Poorvottar: Great Bend Dam को लेकर BJP MP समेत Vietnam, Nepal और Bhutan के विशेषज्ञों ने जताई चिंता

NEET पर एमके स्टालिन ने की सर्वदलीय बैठक, केंद्र सरकार पर लगाया यह बड़ा आरोप