मार्केट में 22km माइलेज के साथ गर्दा उड़ाने आ गईं Hyundai Tucson, जानें इसके दमदार फीचर्स

By दिव्यांशी भदौरिया | Jun 30, 2024

मशहूर कार निर्माता कंपनी अपनी शानदार और फाडू फीचर्स वाली Tucson कार को साल 2024 के नए अपडेटेड फीचर्स के साथ में लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि, आकर्षक डिजाइन और लग्जरी लुक के साथ ये कार लॉन्च की जा रही है।

Hyundai Tucson के फीचर्स

Hyundai Tucson कार के दमदार फीचर्स की बात करें तो आपको डिजिटल Speedometer और Odometer, 6 Air Bags, Tubeless Tyre, Metal Alloy Wheels, Bluetooth Connectivity, GPS System, Internet Connectivity, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स कैमरा, यूएसबी चार्जर, पावर स्टीयरिंग डिस्प्ले आदि।

Hyundai Tucson का इंजन

 Hyundai Tucson कार के माइलेज की बात करें तो यह आपको अपडेटेड वर्जन के साथ मिलेगी। ये कार 20 किमी प्रति लीटर से लेकर 22 किमी प्रति लीटर माइलेज भी दिया जाएगा। इसमें 2 लीटर का पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा। जो 6 Speed automatic transmission के साथ नजर आएगा। 22 किमी माइलेज के साथ यह कार मार्केट में तांडव मचाएगी।

Hyundai Tucson कार की कीमत

इस कार की कीमत की बात करें तो यह Hyundai Tucson भारतीय बाजार में 9 लाख के आस-पास  खरीद सकते हैं।

प्रमुख खबरें

विक्ट्री परेड के बाद वानखेड़े में Team India को किया गया सम्मानित, BCCI ने दी 125 करोड़ रुपये की धनराशि

Yediyurappa ने सिद्धरमैया को कर्नाटक विधानसभा भंग करने और अभी चुनाव कराने की चुनौती दी

राजस्थान को ‘औद्योगिक प्रदेश’ बनाने की दिशा में काम कर रही सरकार : Rathod

Amarnath Yatra: पुनर्चक्रण को बढ़ावा देने के लिए बालटाल में वेस्ट टू वंडर पहल शुरू की गई