Madhya Pradesh : पति ने डाक से पत्र भेजकर पत्नी को तीन तलाक दिया, मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 20, 2024

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में अपनी पत्नी को डाक से तीन पत्र भेजकर कथित तौर पर तीन तलाक देने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। आलोट थाने के प्रधान आरक्षक अनिल भावसन ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने रविवार को उज्जैन जिले के घोसला निवासी ईशान सतानिया के खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार का संरक्षण) अधिनियम, 2019 के तहत मामला दर्ज किया है। 

 

इसे भी पढ़ें: Baramulla में दोपहर तीन बजे तक 45 प्रतिशत वोट पड़े, 40 साल में सबसे ज्यादा मतदान


शिकायत का हवाला देते हुए अधिकारी ने कहा कि जोड़े ने नवंबर 2020 में शादी की और इसके तुरंत बाद महिला के ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, महिला अपने माता-पिता के साथ चली गई और आलोट पुलिस थाने में दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने बताया कि सतानिया ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को 28 फरवरी, दो अप्रैल और आठ मई को तीन तलाक देने के लिए डाक से तीन पत्र भेजे। अधिकारी ने बताया कि इन पत्रों को पुलिस के सामने पेश किया गया है।

प्रमुख खबरें

धक्काकांड! राहुल का वीडियो वायरल, घायल सांसद को पीएम ने मिलाया फोन

Top 10 Enterpreneur की सूची में Zepto के सहसंस्थापक का नाम भी शामिल, जानें युवा उद्यमियों की सूची में कौन शामिल

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में जसप्रीत बुमराह रच सकते हैं इतिहास, निशाने पर कई दिग्गजों का महारिकॉर्ड

वे डंडे लेकर आए थे, खरगे जी को दिया धक्का, बीजेपी के बाद महिला सांसदों सहित कांग्रेस सांसदों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा थाने