धक्काकांड! राहुल का वीडियो वायरल, घायल सांसद को पीएम ने मिलाया फोन

By अभिनय आकाश | Dec 19, 2024

संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन में धक्का मुक्की में घायल हुए बीजेपी के सांसद मुकेश राजपूत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत की है और उनका हाल चाल जाना है। आपको बता दें कि मुकेश राजपूत दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं। धक्का मुक्की में उनको चोट लगी है। उन्हें आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया। संसद में मारपीट के दौरान घायल हुए भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे संपर्क किया है। सारंगी को सिर के घाव के लिए टांके लगाने की जरूरत पड़ी, जबकि राजपूत की चोटें अज्ञात हैं। संसद के मकर द्वार पर हुई घटना के बाद दोनों आरएमएल अस्पताल में आईसीयू में हैं, जहां भाजपा ने इंडिया ब्लॉक के सांसदों पर शामिल होने का आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़ें: PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी जाएंगे कुवैत! 43 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस मुस्लिम देश में होगा

संसद भवन में धक्का मुक्की के मामले में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए बीजेपी के सांसद संसद मार्ग थाने पहुंचे। शिकायती आवेदन लेकर बांसुरी स्वराज, अनुराग ठाकुर और हेमांग जोशी थाने पहुंचे। दरअसल, जिस वक्त ये घटना घटी उसी समय से ये मांग की जा रही थी कि राहुल गांधी के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।  इससे इतर राहुल गांधी ने इनकार किया है कि उन्होंने कोई धक्का मुक्की नहीं की है।  राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा सांसदों ने उन्हें संसद भवन में जाने से रोका और धक्का-मुक्की की। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया। राहुल गांधी मारपीट करने के लिए बीच में घुसे थे। उनका व्यवहार मानो गुंडे का व्यवहार था, यह देश गुंडे को बर्दाश्त नहीं करेगा। 

इसे भी पढ़ें: आंबेडकर के नाम पर विपक्ष कौन सा खेल करने में लगा था? PM मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर बताया कैसे कांग्रेस ने सालों तक किया बाबा साहब का अपमान

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दावा किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद भवन में मुकेश राजपूत को अपने हाथों से धक्का दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी झगड़ा करने की नीयत से आए थे, हमने राहुल गांधी का रास्ता नहीं रोका। राहुल ने दोनों हाथों से मुकेश राजपूत को धक्का दिया।

प्रमुख खबरें

धक्कामुक्की कांड पर कांग्रेस की सफाई पर बीजेपी का काउंटर अटैक, पूछा- अब गुंडे संसद जाएंगे?

सावधान! हैकर्स के निशाने पर हैं आप, QR Code से संभलकर करे UPI पेमेंट

अडानी का मुद्दा भटकाने के लिए बीजेपी ने ये सब रचा, धक्का कांड पर राहुल बोले- चलाएंगे अभियान

2024 में भारतीय एथलेटिक्स: नीरज चोपड़ा ने बिखेरी चमक, डोपिंग का साया भी मंडराता रहा