Top 10 Enterpreneur की सूची में Zepto के सहसंस्थापक का नाम भी शामिल, जानें युवा उद्यमियों की सूची में कौन शामिल

By रितिका कमठान | Dec 19, 2024

क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो की शुरुआत वर्ष 2021 में हुई थी। अब जेप्टो के सह-संस्थापक कैवल्य वोहरा और आदित पालीचा ने शानदार उपलब्धि हासिल की है। कैवल्य वोहरा और आदित पालीचा, भारतपे के सह-संस्थापक शाश्वत नकरानी और जूपी के दिलशेर मल्ही इन दिनों सुर्खियों में आ गए है।

 

ये सभी एंटरप्रेन्योर हुरुन इंडिया के सबसे युवा उद्यमियों की सूची में शीर्ष चार स्थान हासिल करने वाले युवा उद्यमी बने है। हुरुन इंडिया ने बुधवार को मिलेनिया के शीर्ष 200 स्व-निर्मित उद्यमियों की सूची जारी की है, जिनकी औसत आयु 45 वर्ष है। 

 

बता दें कि 21 वर्षीय कैवल्य वोहरा सबसे युवा उद्यमी के रूप में सूची में शीर्ष पर हैं, उनकी कंपनी ज़ेप्टो का मूल्य 41,800 करोड़ रुपये है। दूसरे सबसे युवा, 22 वर्षीय आदित पालिचा सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जबकि 26 वर्षीय शाश्वत नकरनी, जो 2018 में स्थापित फिनटेक कंपनी भारतपे के संस्थापक हैं, दूसरे स्थान पर हैं।

 

ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म जूपी के संस्थापक और सीईओ दिलशेर मल्ही ने चौथा स्थान हासिल किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2018 में स्थापित जूपी की वैल्यू 659 मिलियन डॉलर है। इस बीच, करण मेहता, सिद्धांत सौरभ, रितेश अग्रवाल, राजन बजाज, अंकुश सचदेवा और नीतीश सारदा सूची में क्रमशः 5वें, 6वें, 7वें, 8वें, 9वें और 10वें स्थान पर हैं।

 

डीमार्ट के संस्थापक, भारतीय अरबपति व्यवसायी और निवेशक राधाकिशन दमानी, 3.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अपनी खुदरा श्रृंखला कंपनी के साथ हुरुन सेल्फ-मेड उद्यमी सूची में शीर्ष पर हैं। ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जिनकी कंपनी का मूल्य कथित तौर पर 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।

प्रमुख खबरें

धक्कामुक्की कांड पर कांग्रेस की सफाई पर बीजेपी का काउंटर अटैक, पूछा- अब गुंडे संसद जाएंगे?

सावधान! हैकर्स के निशाने पर हैं आप, QR Code से संभलकर करे UPI पेमेंट

अडानी का मुद्दा भटकाने के लिए बीजेपी ने ये सब रचा, धक्का कांड पर राहुल बोले- चलाएंगे अभियान

2024 में भारतीय एथलेटिक्स: नीरज चोपड़ा ने बिखेरी चमक, डोपिंग का साया भी मंडराता रहा