एचएस प्रणय स्विस ओपन के क्वार्टर फाइनल में हारे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2017

बासेल (स्विट्जरलैंड)। गत चैम्पियन एचएस प्रणय को पुरूष एकल के क्वार्टर फाइनल में चीन के शी यूकी के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे 120000 डालर इनामी स्विस ओपन ग्रां प्री में भारत की चुनौती समाप्त हो गई। पिछले साल बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप में यूकी को हराने वाले पांचवें वरीय प्रणय को चीन के दूसरे वरीय खिलाड़ी के खिलाफ सीधे गेम में 19-21, 11-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। चीन का यह खिलाड़ी पिछले हफ्ते आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचा था। 

इससे पहले प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की चौथी वरीय जोड़ी को झांग नेन और ली युन्ही की चीन की पांचवीं वरीय जोड़ी ने मिश्रित युगल में 21-19, 21-17 से हराया। यूकी और प्रणय के बीच मुकाबला पहले गेम में करीबी रहा। चीन के खिलाड़ी के ब्रेक तक 11-9 की बढ़त बनाई। प्रणय ने इसके बाद जोरदार वापसी करते हुए स्कोर 18-13 किया लेकिन इसके बावजूद गेम गंवा दिया। दूसरे गेम में यूकी ने दबदबा बनाया और 7-7 के स्कोर के बाद बढ़त बनाते हुए इसे अंत तक बरकरार रखकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...