विदेश में करना चाहते हैं UPI का इस्तेमाल तो जान लें आसान उपाय

By विंध्यवासिनी सिंह | Apr 04, 2024

अपने देश में जिस तरीके से लोग धड़ल्ले से UPI इस्तेमाल कर रहे हैं और अपने रोजमर्रा की खरीदारी से लेकर किसी भी तरीके के ट्रांजैक्शन को बड़ी ही सुविधाजनक और आसानी से पूरा कर रहे हैं उसको लेकर काफी हद तक जागरूकता हर जगह देख सकते हैं। UPI के इस्तेमाल में न केवल पढ़े लिखे और प्रोफेशनल लोग आगे आ रहे हैं बल्कि आप गली-नुक्कड़ पर छोटी दुकान, पान वाले, सब्जी वाले, फल विक्रेता के यहाँ भी आसानी से यूपीआई ट्रांजैक्शन होते हुए देख सकते हैं, लेकिन आज हम यहां पर UPI ट्रांजैक्शन देश में नहीं बल्कि विदेश में किस प्रकार से कर सकते हैं उसके बारे में बात करने जा रहे हैं। 


अक्सर क्या होता है कि जब हम कहीं देश से बाहर घूमने जाते हैं तो वहां पर ऑनलाइन पेमेंट की समस्या होती है तो आईए जानते हैं कि किन देशों में आप आसानी से UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं और किस प्रकार से इसे कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: सस्ते में खरीदना है आईफोन 14 तो अभी भी है सुनहरा मौका

सबसे पहले जानते हैं कि किन-किन देशों में आपको यूपीआई इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है। 


बता दें कि सबसे पहले आप अगर श्रीलंका, मॉरीशस, भूटान, ओमान, नेपाल, फ्रांस आदि जगहों पर घूमने जा रहे हैं, तो यहां पर आप आसानी से UPI से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, इसके अलावा आप मलेशिया, थाईलैंड, फिलीपींस, वियतनाम, सिंगापुर, कंबोडिया, दक्षिण कोरिया, जापान, ताइवान, हॉन्ग कोंग आदि देशों में भी आसानी से यूपीआई का इस्तेमाल कर ट्रांजैक्शन को कर सकते हैं। भविष्य में भारत यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, यूरोपीय देशों और अमेरिका में भी UPI काम करें इस योजना पर तेजी से काम कर रहा है और उम्मीद है कि, जल्दी ही इन देशों में भी आपको यूपीआई इस्तेमाल करने को मिलेगा।

  

यहां यह स्पष्ट कर देना आवश्यक है कि इंटरनेशनल लेवल पर यूपीआई इस्तेमाल करने के लिए आप सिर्फ उन्ही  बैंकों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो UPI इंटरनेशनल को सपोर्ट करते हैं। 


अब जानते हैं कि क्या है वह प्रक्रिया जिसके माध्यम से आप UPI को विदेश में इस्तेमाल कर सकते हैं?


इसके लिए आपको सबसे पहले यूपीआई ऐप खोलना है और अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना है। यहां पर आपको पेमेंट सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर आपको यूपीआई इंटरनेशनल पर जाकर क्लिक करना है। इसके बाद आप यूपीआई इंटरनेशनल में जिस बैंक का इस्तेमाल करना चाहते हैं उसे बैंक के आगे जाकर आपको एक्टिव का बटन दबा देना है और इसके बाद अपना यूपीआई पिन नंबर डाल देना है। यहां से आपका यूपीआई इंटरनेशनल काम करना शुरू कर देगा। 


गूगल पे को ऐसे करें एक्टिवेट 

अगर आप विदेश में गूगल पे का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको गूगल पर का ऐप खोलना है और स्कैन क्यूआर के ऊपर टैप कर देना है। इसके बाद आप किसी भी इंटरनेशनल बिजनेस का क्यूआर कोड स्कैन करें और उसके बाद आप जो भी पेमेंट करना चाहते हैं वह दर्ज करें। इसके बाद अगला नंबर आता है कि आप उस बैंक का चुनाव करें जिससे आपको पेमेंट करनी है। यहां पर आपको यूपीआई इंटरनेशनल को एक्टिव करने का एक स्क्रीन दिखाई देने लग जाएगा और आप यहां से यूपीआई इंटरनेशनल एक्टिव करके आसानी से पेमेंट कर पाएंगे। 


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

संभल में जामा मस्जिद या हरिहर मंदिर? जुमे की नमाज से पहले चप्पे-चप्पे पर पुलिस, सपा सांसद ने उठाए सवाल

जश्न मनाते रह गए बुमराह, विराट के हाथ से छूट गया आसान सा कैच- Video

The Sabarmati Report ने 22 सालों से छिपा कौन सा सच देश के सामने ला दिया? ऐसी घटना जिसने भारतीय इतिहास को दो हिस्सों में बांट दिया

Football Star Cristiano Ronaldo का मैदान के बाहर इस YouTuber से है मुकाबला, हराने पर व्यक्त किया संशय