जश्न मनाते रह गए बुमराह, विराट के हाथ से छूट गया आसान सा कैच- Video

By Kusum | Nov 22, 2024

पर्थ टेस्ट मैच में बैटिंग के दौरान विराट कोहली महज पांच रन पर आउट हो गए। लेकिन उनके आउट होने के पीछे दिलचस्प भूमिका रही। दरअसल, स्लिप में फील्डिंग करते हुए उन्होंने मार्नस लाबुशेन का आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया।

 

पर्थ टेस्ट का पहला दिन विराट कोहली के लिए अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। लाबुशेन ने तब खाता भी नहीं खोला था, जब बुमराह की गेंद पर गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्पिल में विराट के हाथों में पहुंच गई थी। विराट ने गेंद पकड़ भी ली थी, लेकिन इसको होल्ड नहीं कर पाए और गेंद जमीन पर गिरी। विराट के बगल में स्लिप में केएल राहुल खड़े थे और बॉलिंग कर रहे स्टैंडइन कप्तान जसप्रीत बुमराह तो विकेट का सेलिब्रेशिन शुरू भी कर चुके थे, लेकिन तभी विराट ने अपने दोनों हाथ खडे़ कर इशारा किया कि उन्होंने कैच ड्रॉप कर दिया है। 

 

 मैच की बात करें तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारतीय टीम महज 150 रनों पर ऑलआउट हो गई, वहीं जवाब में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों तक चार विकेट का झटका दे दिया। बुमराह ने पहले तीन विकेट अपने नाम किए, लेकिन अगर लाबुशेन का ये कैच विराट लपक लेते तो ये उनका चौथा विकेट होता। 


भारतीय टीम के लिए इस टेस्ट सीरीज में काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है। हाल में होम टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 का क्वीनस्वीप झेलने वाली भारतीय टीम के लिए वापसी बहुत जरूरी है, क्योंकि इस टेस्ट सीरीज का रिजल्ट ही तय करेगा कि टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच पाएगी या नहीं। भारत 2021 और 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल चुकी है, लेकिन इस बार उसके लिए फाइनल की डगर ही मुश्किल लग रही है। 

 

प्रमुख खबरें

भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन, वैश्वविक नेताओं को पीएम मोदी ने दिए ये उपहार

NDA या INDIA... महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार, शनिवार को आएंगे नतीजे, UP पर भी नजर

OpenAI ला रही वेब ब्राउजर, गूगल को मिल रही कांटे की टक्कर

लोकायुक्त संशोधन विधेयक विधान परिषद में पेश, नारा लोकेश ने गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता पर दिया जोर