अमेरिकी सदन ने सीमा पर दीवार बनाने के लिए विधेयक पारित किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 28, 2017

वाशिंगटन। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने सरकार के विभिन्न योजनाओं में खर्च करने संबंधित एक संघीय व्यय विधेयक को पारित कर दिया है, जिसमें अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर बनने वाली दीवार समेत अन्य कई चीजों के लिए धन मुहैया कराना शामिल है। अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने की योजना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शीर्ष प्राथमिकता रही है। सदन ने 192 के मुकाबले 235 मतों से इस 827 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 531 खरब रुपये) के पैकेज को पारित किया। इसमें सीमा पर दीवार बनाने के लिए 1.6 अरब अमेरिकी डॉलर का प्रावधान किया गया है।

 

ट्रंप का मानना है कि अमेरिका में अवैध आव्रजन और ड्रग तस्करी को रोकने के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण है। हालांकि, इस विधेयक पर अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षर किए जाने से पहले अभी इस विधेयक को सीनेट से पारित कराना होगा, जहां विपक्षी डेमोक्रेट्स का संख्या बल ज्यादा है। डेमोक्रेटिक्स नेतृत्व ट्रंप प्रशासन के ऐसे कदमों का पुरजोर विरोध करता रहा है। सदन में डेमोक्रेटिक नेता नैंसी पेलोसी ने कहा, ‘‘सीमा पर दीवार बनाने की राष्ट्रपति ट्रंप की यह योजना अनैतिक, अप्रभावी और काफी खर्चीली है जिस पर पर होने वाले फिजूल खर्ची करदाताओं के अरबों डॉलर बर्बाद करगी। राष्ट्रपति का कहना है कि चुनाव अभियान के दौरान उन्होंने दीवार बनाने का वादा किया है। नहीं आपने दीवार बनाने का वादा किया था जिसका भुगतान मेक्सिको करेगा।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘आपने (ट्रंप) ने कहा था कि इसकी लागत चार अरब से छह अरब डॉलर तक आएगी। लेकिन सच यह कि इसकी लागत 30 या 40 अरब डॉलर तक आने वाली है। और वह चाहते हैं कि इस विधेयक में दीवार निर्माण के लिए पूरा अग्रिम भुगतान हो जाए। एक जहरीला विधेयक है।’’ हाऊस डेमोक्रेटिक कॉकस के अध्यक्ष जो क्राउले ने सीमा पर दीवार बनाने के कदम को अनैतिक और अप्रभावी बताया है। उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार खड़ी देने से अमेरिका और ज्यादा सुरक्षित नहीं बनेगा। यह करदाताओं के पैसों की बहुत बड़ी बर्बादी है और पहले से ही पटरी से उतरी हुई आव्रजन प्रणाली की समस्याओं को और ज्यादा बढ़ा देगी।’’ डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के अध्यक्ष टॉम ने भी अपने बयान में आरोप लगाया है कि सीमा पर दीवार बनाने के ट्रंप की यह योजना करदाताओं के पैसों की बर्बादी है जो अमेरिका को ज्यादा सुरक्षित नहीं बना पाएगा। बहरहाल, ट्रंप प्रशासन ने इस बात पर जोर दिया है कि देश को सीमा पर दीवार बनाने की आवश्यकता है।

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...