गुजरात पहुंचे गृहमंत्री शाह, बैटरी से चलने वाली बसों का किया उद्घाटन

By अभिनय आकाश | Aug 29, 2019

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौर पर गुजरात पहुंचे हैं। इस दौरान वह गांधीनगर स्थित पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय (पीडीपीयू) के दीक्षांत समारोह समेत विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में बैटरी से चलने वाली पर्यावरण हितैषी बसों का उद्घाटन किया है। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण अभियान में भी शिरकत की।

बता दें कि गृह मंत्री शाह बुधवार की देर रात अमित शाह अहमदाबाद पहुंचे, जहां पर उनका स्वागत सीएम रूपाणी ने किया। अमित शाह पीडीपीयू के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के अलावा अहमदाबाद में इलेक्ट्रिक बसों के देश के पहले स्वचालित बैटरी चार्जिंग और स्वैपिंग स्टेशन का उद्घाटन करने के उद्देश्य से गुजरात आए। 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...