10 लोगों के अपहरण पर हिजबुल आतंकी बोला- ''घर वालों के बदले, घर वाले''

By रेनू तिवारी | Aug 31, 2018

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों से नये तरिके से बदला लेने की ठानी है आतंकियों ने पिछले करीब 40 घंटे में दक्षिण कश्मीर से 10 स्थानीय पुलिसकर्मियों के परिवार वालों को निशाना बनाते हुए कई को अगवा कर लिया। इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने एक धमकी भरा बयान जारी किया है उन्होंने कहा 'घर वालों के बदले घर वाले' कहा है। 

हिजबुल आतंकी रियाज नायकू ने जम्मू कश्मीर से अपहरण किये गये लोगों की जिम्मेदारी ली है। उसने कहा, ''पुलिस ने हमको मजबूर किया है यह सब करने के लिए। अब कान के बदले कान, मकान के बदले मकान। घर वालों के बदले घर वाले। अब किसी के लिए माफ़ी नहीं. जिसको अपनी जान प्यारी है चुप चाप नौकरी छोड़ दे वरना मौत के लिए त्यार रहे।'' 

दरअसल, कल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के सुप्रीम कमांडर सैयद सलाहुद्दीन के बेटे सैयद शकील अहमद को श्रीनगर से गिरफ्तार किया था। हिजबुल पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद से संचालित होता है। इस घटना का बदला लेने के लिए लिए आतंकियों ने ये चाल सुरक्षाबलों को मात देने के लिए ये चाल चली। 

 

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, “दक्षिण कश्मीर में अपहरण की कुछ घटनाओं के बारे में पुलिस को पता चला है। हम विवरणों और परिस्थितियों का पता लगा रहे हैं। उचित समय में इसकी जानकारी सार्वजनिक कर दी जाएगी।” हालांकि मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों का कहना है कि आतंकवादियों ने कल रात शोपियां, कुलगाम, अनंतनाग और अवंतीपुरा से कम से कम सात लोगों का अपहरण कर लिया। इन सात लोगों के परिवार के सदस्य जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ काम कर रहे हैं।

 

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने पुलिसकर्मियों के रिश्तेदारों के अपहरण की निंदा की है। अपुष्ट सूचनाओं के मुताबिक अपह्रत रिश्तेदारों की संख्या 11 हो गयी है। हालांकि पुलिस का कहना है कि वह इन मामलों की पुष्टि करने की कोशिश कर रही है।

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार