FATF को गुमराह कर रहा पाकिस्तान? आतंकी इम्तियाज के जनाजे में शामिल हुआ हिजबुल चीफ सैयद सलाहुद्दीन, भारत को तबाह करने की खाई कसम

By अभिनय आकाश | Feb 22, 2023

हिज्बुल मुजाहिदीन प्रमुख और अमेरिका द्वारा नामित वैश्विक आतंकवादी सैयद सलाहुद्दीन को हाल ही में पाकिस्तान में मारे गए भारत के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक बशीर अहमद पीर के जनाजे की नमाज अदा करते हुए देखा गया। बशीर अहमद पीर के जनाज़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से शेयर किया जा रहा है। वायरल इस वीडियो में सैयद सलाहुद्दीन को पाकिस्तानी सैनिकों से घिरा देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के रावलपिंडी में सुरक्षित स्थान पर अंतिम संस्कार किया गया। 

इसे भी पढ़ें: ऐसे तो दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा पाकिस्तान, शहबाज सरकार ने मानी IMF की कड़ी शर्त, दाने-दाने को तरसेगी जनता

वायरल फुटेज में सलाहुद्दीन को भारत को तबाह करने की कसम खाते हुए सुना जा सकता है, जहां कई पाकिस्तानी सैनिक उसकी सुरक्षा के लिए खड़े हैं और भीड़ उसका हौसला बढ़ा रही है। बता दें कि आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के स्वयंभू कमांडर बशीर अहमद पीर की पाकिस्तान के रावलपिंडी में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। खुफिया अधिकारियों ने यहां बताया कि जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का रहने वाला पीर 15 साल से अधिक समय से पाकिस्तान में रह रहा था। 

इसे भी पढ़ें: China-Pakistan Relations: पाकिस्तान के लिए शुरू हो सकता है नया सिर दर्द, आर्थिक तंगी और बदहाली के बीच चीन अपने दोस्त से क्यों है नाराज?

पाकिस्तान एफएटीएफ को गुमराह कर रहा है?

चौंकाने वाला वीडियो वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) द्वारा चार साल से अधिक समय के बाद पाकिस्तान को अपनी "ग्रे सूची" से हटाने के महीनों बाद आया है। पड़ोसी देश अभी भी वैश्विक आतंकवाद निगरानी के दायरे में है। दुनिया के मोस्ट वांटेड आतंकवादी (सैयद सलाहुद्दीन) की उसकी धरती पर मौजूदगी स्पष्ट रूप से बताती है कि पाकिस्तान ने आतंकवाद का मुकाबला करने की अपनी क्षमता को मजबूत करने के लिए उसे दी गई 34 कार्य योजनाओं के बारे में एफएटीएफ को गलत जानकारी प्रदान की।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...