By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2024
इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने बृहस्पतिवार को कहा कि हिज्बुल्ला को ‘बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।’ गैलेंट की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब हिज्बुल्ला और इजराइल ने एकदूसरे पर हमले किये हैं।
हिज्बुल्ला के नेता हसन नसरल्ला ने लेबनान में बड़े पैमाने पर बमबारी के लिए इजराइल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का संकल्प लिया है। गैलेंट ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य इजराइल के उत्तरी हिस्से के लोगों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करना है। जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा, हिजबुल्ला को और ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। हमारी सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी।