गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, एक की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 15, 2017

राजकोट। गुजरात के राजकोट, सुरेंद्रनगर, मोरबी जिलों समेत कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते जलाशयों और नदियों में उफान आ गया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। इन तीन जिलों में नदियों और बांधों के निकट निचले इलाकों में रहने वाले सैंकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। अधिकारियों ने नागरिकों को घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है।

 

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज सुबह आपातकाल बैठक कर हालात की समीक्षा की और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के दलों को सुरेंद्रनगर जिले के चोतिला और मोरबी जिले के तानकारा में तैनात रहने का आदेश दिया। राजकोट के जिलाधिकारी विक्रांत पांडे ने कहा, ''आज सुबह जेता कुबा गांव की लोधिका तालुका में अधेड़ आयु का एक दंपति बह गया। 45 वर्षीय नवभाई खुंट को नहीं बचाया जा सका लेकिन उनका पत्नी को बचा लिया गया।’’

 

राज्य आपदा राहत प्रतिक्रिया नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों ने बताया कि चोतिला में 450 मिली बारिश हुई। तानकारा में बीते 24 घंटों में 340 मिमी बरसात हुई। राजकोट नगर निगमायुक्त बंचानिधि पानी ने बताया कि 11 बजे तक राजकोट शहर में 400 मिमी बारिश हुई।

 

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार