By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 19, 2017
नयी दिल्ली। एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम :आईपीओ: के लिए दस्तावेज जमा कराए हैं। कंपनी का आईपीओ से 7,500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। सेबी के पास जमा कराए गए दस्तावेजों के अनुसार आईपीओ के तहत एचडीएफसी लि. 19,12,46,050 शेयर बिक्री के लिए पेश करेगी। यह 9.55 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।
इसके अलावा स्टैंडर्ड लाइफ मारीशस 10,85,81,768 शेयरों की पेशकश करेगी जो 5.42 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। फिलहाल कंपनी में एचडीएफसी की 61.41 प्रतिशत और स्टैंडर्ड लाइफ की 35 प्रतिशत हिस्सेदारी है। शेष हिस्सा कंपनी के कर्मचारियों और प्रेमजी इन्वेस्ट के पास है।