हार्वे वेनस्टेन से संबंधित पूरा मामला दुर्भाग्यपूर्ण: वुडी एलन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 16, 2017

लंदन। वरिष्ठ फिल्मकार वुडी एलन ने कहा है कि हार्वे वेनस्टेन ने जिन महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया उनके लिए और वेनस्टेन के लिए भी उन्हें दुख महसूस हो रहा है। निर्माता वेनस्टेन पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बारे में एलन ने कहा कि इन घटनाओं को लेकर कोई भी उनके पास ‘‘वास्तविक गंभीरता’’ के साथ नहीं आया क्योंकि अंत में हर किसी की दिलचस्पी अपनी फिल्म बनाने में ही रहती है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हार्वे वेनस्टेन वाला मामला इससे जुड़े सभी लोगों के लिए दुखदायी रहा। उन महिलाओं के लिए भी और हार्वे के लिए भी क्योंकि उनका जीवन अस्तव्यस्त हो गया। मेरे पास आकर किसी ने भी वास्तविक गंभीरता से ये बाते नहीं बताईं। वे बताएंगे भी नहीं क्योंकि इसमें आपकी कोई दिलचस्पी नहीं होगी। आप अपनी फिल्म बनाने में रुचि रखते हैं।’’ ऑस्कर विजेता निर्देशक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इन आरोपों के चलते फिल्म उद्योग में कुछ बड़े बदलाव आएंगे।

उन्होंने यहां की बदलती संस्कृति पर भी चिंता जताई। हार्वे के लिए दुख जताने पर एलन को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। उन्होंने कई फिल्मों पर साथ काम किया है। दि न्यूयॉर्कर के पांच अक्तूबर के संस्करण में हार्वे के बारे में इस खबर को सामने लाना वाला कोई और नहीं बल्कि एलन का बेटा रोनान फारो ही था।

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार