खूबसूरत दिखने की चाहत तो हम सभी की होती है। लेकिन इस बीच अगर आप पर्यावरण के लिए भी कुछ अच्छा करते हैं तो यह सोने पर सुहागा से कम नहीं है। अधिकतर लोग खुद का ख्याल रखते हुए पर्यावरण का ख्याल रखना भूल जाते हैं। जबकि आप पर्यावरण का भी उतना ही ख्याल रख सकते हैं। यह जितना आप सोचते हैं, उससे कहीं ज़्यादा आसान है। आपके पास जो पहले से है, उसका दोबारा इस्तेमाल करने से लेकर एक बार इस्तेमाल होने वाली चीज़ों को उसके सस्टेनेबल विकल्प पर ध्यान दे सकते हैं।
साथ ही, सीधे अपने किचन से कुछ ब्यूटी हैक्स को आजमाकर पैसे बचा सकते हैं और अतिरिक्त वेस्ट को कम कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने ब्यूटी रूटीन को इको-फ्रेंडली बना सकते हैं-
मार्केट प्रोडक्ट का कम करें इस्तेमाल
अगर आप अपने स्किन केयर रूटीन का इको-फ्रेंडली बनाने का मन बना रही हैं तो ऐसे में आपको कम से कम प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने पर विचार करना चाहिए। कोशिश करें कि आप वर्सेटाइल और मल्टी-टास्किंग प्रोडक्ट पर फोकस करें। उदाहरण के तौर पर आप अलग-अलग सनस्क्रीन, फाउंडेशन और मॉइस्चराइज़र के बजाय एसपीएफ वाले टिंटेड मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें। इसी तरह, नारियल का तेल मेकअप रिमूवर व मॉइश्चराइज़र के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
खुद बनाएं प्रोडक्ट
आपकी सारी खूबसूरती का राज किचन में छिपा है। यह ना केवल एक सिंपल बल्कि बेहद ही इफेक्टिव तरीका है अपनी स्किन की केयर करने का। आप खुद ही अपनी स्किन की सभी जरूरतों के लिए प्रोडक्ट बना सकती हैं। मसलन, ग्लोइंग स्किन पाने के लिए ओटमील और शहद का फेस मास्क बनाया जाता है। इसी तरह स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए कॉफ़ी ग्राउंड स्क्रब का इस्तेमाल करें। अगर आप अपनी स्किन को हाइड्रेट रखना चाहती हैं तो ऐसे में एलोवेरा जेल को काम में लाएं।
सस्टेनेबल ब्रांड्स को करें सपोर्ट
अगर आप पर्यावरण के प्रति चिंतित हैं तो आप ऐसे ब्यूटी ब्रांड की तलाश करें जो सस्टेनेबल हों। मसलन, आप रीसाइकिल करने योग्य या कम्पोस्टेबल पैकेजिंग का इस्तेमाल करें। साथ ही, क्रूएलिटी-फ्री और वीगन प्रोडक्ट् पर स्विच करने की कोशिश करें। इस तरह के प्रोडक्ट को बनाते समय जानवरों का किसी भी रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाता है।
- मिताली जैन