हैकरों ने लुधियाना के व्यापारी के खाते से उड़ाये 70 लाख रूपये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 20, 2017

लुधियाना। लुधियाना के रहने वाले एक व्यापारी के बैंक खाते को कथित तौर पर हैकरों ने हैक कर लिया और इसमें से 70 लाख रूपये निकाल लिये। पुलिस ने आज बताया कि हैकरों ने एक दिन में यह राशि पांच अलग-अलग खातों में भेजी। साइबर अपराध के बारे में ब्यौरा देते हुये डीसीपी ध्रुमन निंबले ने बताया कि यहां सरला चौक के नजदीक जीटी रोड पर एक कपड़ा कारखाना चलाने वाले अरुण बेरी का क्लॉक टावर के एक बैंक में खाता है।

इस शिकायत के बाद भादंसं और आईटी कानून की विभिन्न धाराओं के तहत कल एक मामला दर्ज किया गया है। बेरी ने पुलिस को बताया कि उसे 18 जुलाई को सुबह में पैसे के लेन-देन के सिलसिले में ईमेल आया। निम्बले ने बताया, ‘‘बेरी ने बताया कि सेवा प्रदाता से एक नया सिम कार्ड मिलने के कारण उसकी मोबाइल सेवा बंद है ऐसे में उनके मोबाइल फोन पर एसएमएस नहीं आ पाता है। उन्होंने बताया कि उनकी जानकारी के बगैर एक डुप्लीकेट सिम कार्ड जारी किया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है।’'

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...