गुरुद्वारा हमले का संदिग्ध बार-बार अपराध करने वाला अपराधी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2016

बर्लिन। जर्मनी के एस्सेन शहर में एक गुरुद्वारा में दस दिन पहले हुए एक आतंकी हमले में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार एक किशोर ‘‘बार बार अपराध करने वाला अपराधी’’ है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि हमले के एक दिन पहले 16 वर्षीय युवक को एक दुकान में चोरी करने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। प्रवक्ता ने बताया, ‘‘जैसा छोटे अपराधों में शामिल किशोरों के मामले में होता है, पुलिस ने उससे पूछताछ करने, उसका व्यक्तिगत विवरण दर्ज करने और उसके खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज करने के बाद उसे छोड़ दिया था।’’

पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या मोहम्मद बी नाम के संदिग्ध आतंकी और उसके एक 16 वर्षीय सहयोगी यूसुफ टी का सलाफी या अन्य कट्टरपंथी इस्लामी समूहों से संबंध है। दोनों नानकसर सत्संग सभा गुरुद्वारा के प्रवेश कक्ष में एक बैग में छिपाकर एक बम को रखने के मामले में संदिग्ध हैं। 16 अप्रैल को शादी के एक समारोह के अंत में बम विस्फोट हुआ था जिसमें तीन लोग घायल हो गये थे। प्रवक्ता ने बताया कि इस बात की भी जांच पर भी ध्यान दिया जा रहा है कि बम बनाने के लिए उन्हें निर्देश और सामग्री कैसे मिले।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...