GST Council ने उर्वरक पर जीएसटी में कमी के लिए संसदीय समिति की सिफारिशों को मंत्रिसमूह को भेजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2024

नयी दिल्ली । आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री पी केशव ने शनिवार को कहा कि जीएसटी परिषद ने उर्वरक क्षेत्र को मौजूदा पांच प्रतिशत जीएसटी से छूट देने की सिफारिश को मंत्रिसमूह के पास भेज दिया है। दरों को युक्तिसंगत बनाने के लिए गठित मंत्रिसमूह अब इस मुद्दे पर विचार करेगा। परिषद ने उर्वरक बनाने वाली कंपनियों और किसानों के हित में पोषक तत्वों तथा कच्चे माल पर जीएसटी कम करने पर चर्चा की। इसकी सिफारिश फरवरी में रसायन और उर्वरक पर स्थायी समिति ने की थी। इस समय उर्वरकों पर पांच प्रतिशत की दर से जीएसटी लगाया जाता है, जबकि सल्फ्यूरिक एसिड और अमोनिया जैसे कच्चे माल पर 18 प्रतिशत की उच्च जीएसटी दर है। 


जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए केशव ने कहा कि उर्वरकों पर जीएसटी दर कम करने का प्रस्ताव मंत्रिसमूह (जीओएम) को भेज दिया गया है। सितंबर 2021 और जून 2022 में आयोजित 45वीं और 47वीं बैठकों में उर्वरकों पर कर में कमी का मुद्दा जीएसटी परिषद के सामने रखा गया था। हालांकि, उस समय परिषद ने दरों में किसी भी बदलाव की सिफारिश नहीं की थी। जीएसटी परिषद की बैठक शनिवार को आठ महीने बाद हुई। परिषद की पिछली बैठक सात अक्टूबर, 2023 को हुई थी।

प्रमुख खबरें

Upendra Kushwaha: वफादारी का तोहफा! उपेंद्र कुशवाहा को NDA ने किया सेट, राज्यसभा के लिए टिकट कन्फर्म

Wimbledon 2024: सुमित नागल पहले दौर से हुए बाहर, सर्बिया के खिलाड़ी ने दी मात

आप विपक्ष के नेता हैं, असत्यापित दावे नहीं कर सकते, रिजिजू ने साधा निशाना

करेले का जूस (व्यंग्य)