शासन ने अनिवार्य किया हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना, इन कंपनियों के वाहन को मिलेगी छूट

By टीम प्रभासाक्षी | Jan 05, 2022

यूपी से गाड़ियों की नंबर प्लेट से जुड़ी एक जरूरी खबर आई है। यहां शासन ने जो कंपनियां बंद हो चुकी हैं उनके वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट जरूरी कर दिया है। सियाम ऐप पर आवेदन के लिए बंद कंपनियों की जगह नई कंपनियां निर्धारित की गई हैं। गाड़ियों के मालिक वाहन के विकास में निर्धारित कंपनियों का नाम दर्ज करके आवेदन कर सकते हैं।


 हालांकि इनमें 3 बंद कंपनियों को छूट दी गई है। इन कंपनियों में अम्बेसडर, पदमिनी और काइनेटिक होंडा शामिल हैं। इन तीनों कंपनियों के वाहन पुरानी नंबर प्लेट पर ही चल सकते हैं। उन्हें परिवहन विभाग से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्यता से छूट मिलेगी। लेकिन आपको यह भी बता दें कि जल्द ही इन वाहनों को भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अपने वाहनों पर लगाना होगा।


 सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्यामलाल के मुताबिक, सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल्स मैनुअल (सियाम) बंद हो चुकी वाहन निर्माता कंपनियों के लिए कंपनियां निर्धारित की है। यह कंपनियां वह है जो हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए निर्धारित की गई हैं। गाड़ियों के मालिक विकल्प के रूप में नई कंपनियों को चुन सकते हैं। ऐसे में अब बंद पड़ी कंपनियों की गाड़ियों में भी बड़ी आसानी से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लग जाएगी।


 दरअसल सियाम एप या पोर्टल पर उन कंपनियों के वाहनों का आवेदन नहीं हो पा रहा था जो बंद हो गई हैं। इसे लेकर लगातार शिकायतें और सुझाव मिल रहे थे। गाड़ी के मालिक लगातार इस बात को लेकर असमंजस में थे कि उनका हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट आ पाएगी या नहीं। आपको बता दें ऐसी गाड़ियां जो 2019 से पहले खरीदी गई हैं उन सभी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है।


  नंबर प्लेट लगवाने का समय

 जिन वाहनों के अंत में दो या तीन है उनके पास 15 फरवरी 2022 तक का समय है।

 उन वाहनों के पास 15 मई 2022 तक का वक्त है जिन वाहनों के नंबर के अंक में चार या पांच है।

 ऐसे वाहन जिनके अंत में या सात नंबर है, वह 15 अगस्त 2022 तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा सकते हैं।

 वह वाहन 15 नवंबर 2022 तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा सकते हैं जिन वाहनों के नंबर के अंत में 8 या 9 है।

 आपको यह भी बता दें कि उन वाहनों के लिए तिथि समाप्त हो चुकी है जिन वाहनों के नंबर के अंत में 0 या 1 है।

प्रमुख खबरें

बढ़ रहा भारत का दबदबा...Russia में मोदी के आगमन से पहले आया पुतिन का बड़ा बयान

मोदी सरकार की कृषि सुधार योजनाओं से उत्पादन और किसानों की आय में हो रही है बढ़ोतरी: भागीरथ चौधरी

भारत के सभी राजनयिक नोटिस पर हैं, कनाडा की विदेश मंत्री बोलीं- लोगों को इनकी वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ा

Jharkhand Elections: बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, धनवार से बाबूलाल मरांडी, सरायकेला से चंपई सोरेन को टिकट