कोविड की बूस्टर खुराक की जरूरत पर विचार कर रहे सरकार के वैज्ञानिक समूह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 24, 2021

नयी दिल्ली|  सरकार के वैज्ञानिक समूह कोविड-19 टीके की बूस्टर खुराक की आवश्यकता पर विचार कर रहे हैं और वे भारत के साथ ही दुनिया भर के सभी आंकड़ों की समीक्षा कर रहे हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बूस्टर खुराक के विभिन्न पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक कोविड कामकाजी समूह है जिसने इस संबंध में कई बार चर्चा की है।

उन्होंने कहा, ... विचार-विमर्श चल रहा है और हम दुनिया भर के साथ ही भारत के सभी वैज्ञानिक आंकड़ों की समीक्षा कर रहे हैं। हम विचार-विमर्श कर रहे हैं और अपनी नीति तैयार कर रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि सरकार ने इस संबंध में स्थिति को स्पष्ट किया है कि अतिरिक्त खुराक के समय और टीकाकरण की उम्र कम करने के संबंध में विज्ञान और वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। भूषण ने कहा, इसलिए हमारा रुख वही है।

और जब हम विज्ञान और वैज्ञानिक साक्ष्य कहते हैं, तो मैंने विज्ञान और वैज्ञानिक साक्ष्य के कुछ पहलुओं का उल्लेख किया था।

एक पहलू एंटीबॉडी और उनके व्यवहार से संबंधित है। दूसरा पहलू ‘टी-कोशिकाओं’ और उनके व्यवहार से संबंधित है।

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार