सोना एक बार फिर 29,000 रुपये से ऊपर पहुँचा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2017

वैश्विक बाजारों में तेजी के संकेत और स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ताजा लिवाली से स्थानीय सर्राफा बाजार में आज सोना 450 रुपये उछलकर 29,000 रुपये के आंकड़े को पार करता हुआ 29.100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी सोने की देखा देखी 1,050 रुपये उछलकर 41,000 रुपये के आंकड़े को पार करती हुई 41,350 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग से चांदी में उछाल दर्ज किया गया।

 

सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा प्रमुख नीतिगत दर में वृद्धि और स्थानीय स्तर पर आभूषण निर्माताओं की बढ़ी मांग के चलते सोने के दाम में तेजी का रुख रहा। फेडरल रिजर्व द्वारा प्रमुख नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत वृद्धि के बारे में पहले से ही व्यापक अनुमान था। केन्द्रीय बैंक ने भविष्य की वृद्धि के बारे में भी उसने नरमी के साथ आगे बढ़ने की बात कही है।

 

वैश्विक बाजारों में सिंगापुर में सोना 0.44 प्रतिशत बढ़कर 1,225.10 डालर और चांदी 0.63 प्रतिशत वृद्धि के साथ 17.43 डालर प्रति औंस हो गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव 450-450 रुपये बढ़कर क्रमश: 29,100 और 28,950 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इससे पहले पिछले दो दिन में इस कीमती धातु का भाव 400 रुपये घट गया था। सोना गिन्नी भी आज 100 रुपये बढ़कर 24,300 रुपये प्रति आठ ग्राम हो गया। चांदी हाजिर का भाव भी आज 1,050 रुपये उछलकर 41,350 रुपये किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी भी 1,040 रुपये चढ़कर 41,010 रुपये प्रति किलो हो गया। चांदी सिक्का, (लिवाल) 70,000 रुपये और (बिकवाल) 71,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा।

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...