वैश्विक संकेतों से सोना 230 रुपये मजबूत, चांदी 39,000 रुपये के पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 27, 2017

वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों तथा स्थानीय आभूषण कारोबारियों की खरीद बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 230 रुपये की बढ़त के साथ 29,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी भी 535 रुपये की लंबी छलांग के साथ 39,000 रुपये के स्तर को पार कर 39,375 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी में तेजी आई।

कारोबारियों ने कहा कि सोने की कीमतों में तेजी वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख से आई। वैश्चिक बाजार में सोना छह सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंच गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने संकेत दिया है कि वह मौद्रिक रुख को सख्त करने की रफ्तार को धीमा रखेगा। इससे डॉलर 13 महीने के निचले स्तर पर आ गया। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.30 प्रतिशत चढ़कर 1,264.31 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।इसके अलावा स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग बढ़ने से भी सोने में तेजी को समर्थन मिला।

 

राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 230-230 रुपये की बढ़त के साथ क्रमश: 29,450 रुपये और 29,300 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले 9 जून को सोना इस स्तर पर रहा था। बुधवार को सोना 180 रुपये टूटा था। गिन्नी के भाव हालांकि 24,400 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहे। सोने की तरह चांदी भी 535 रुपये की छलांग के साथ 39,375 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 610 रुपये के लाभ के साथ 38,520 रुपये प्रति किलोग्राम रहे। वहीं दूसरी ओर चांदी सिक्का लिवाल 71,000 रुपये प्रति सैकड़ा और बिकवाल 72,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर कायम रहा।

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...