जार्ज बैली को लगी बाउंसर, बाल बाल बचे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 18, 2016

विशाखापत्तम। आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जार्ज बैली इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान अपने हमवतन नाथन कोल्टर नाइल की ‘ट्रक जैसी’ बाउंसर से बाल बाल बचे जब गेंद उनके हेलमेट में लगी। दिल्ली डेयरडेविल्स के तेज गेंदबाज कोल्टर नाइल की उछाल लेती गेंद राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से खेल रहे बैली के बल्ले के उपरी हिस्से से टकराकर सीधे उनके हेलमेट से जा टकराई जिससे उनका हेलमेट भी नीचे गिर गया। बैली ने खुशी जताई कि उन्होंने हेलमेट पहन रखा था।

 

बैली ने कहा, ‘‘जो टीवी पर देख रहे थे उन्हें मेरी तुलना में बेहतर तस्वीर दिखी क्योंकि मुझे सिर्फ इतना याद है कि ऐसा लग रहा था कि ट्रक मेरे चेहरे से टकरा गया है। यह काफी तेज था। मुझे खुशी है कि मैंने नया हेलमेट पहन रखा था।’’ इस घटना के मजाकिया पहलू पर बैली ने कहा, ‘‘कुछ खिलाड़ी निराश थे कि हेलमेट स्टंप से नहीं टकराया लेकिन अधिकांश लोग मेरा हाल पूछ रहे थे।’’ बैली आठ रन बनाकर नाबाद रहे जबकि पुणे की टीम ने वर्षा से बाधित यह मैच 19 रन से जीता।

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार