गांधार ऑयल रिफाइनरी के आईपीओ को अंतिम दिन मिला 64 गुना अभिदान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2023

गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को बोली लगाने के अंतिम दिन 64.07 गुना अभिदान मिला। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार 500.69 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 2,12,43,940 शेयरों की पेशकश की गयी है। इसके मुकाबले 1,36,09,99,464 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। इस तरह निर्गम को 15.25 गुना अभिदान मिला।

गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 62.23 गुना अभिदान मिला। वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के मामले में 28.95 गुना तथा पात्र संस्थागत खरीदारों की श्रेणी में 129 गुना अभिदान मिला। आईपीओ में 302 करोड़ रुपये तक के नये शेयर और 1,17,56,910 शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) के तहत हैं।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 160-169 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) लिमिटेड ने मंगलवार को बड़े निवेशकों (एंकर) से 150 करोड़ रुपये से कुछ अधिक जुटाये थे।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...