By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 29, 2022
अकोला (महाराष्ट्र)| केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि चूंकि केंद्र ने चावल, ज्वार और मक्का से इथेनॉल के उत्पादन को अनुमति दे दी है तो किसान ईंधन उत्पादक बनकर समृद्धि हासिल कर सकते हैं।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री महाराष्ट्र के अकोला शहर में दो फ्लाईओवर के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे। गडकरी ने कहा कि अगर पश्चिमी विदर्भ क्षेत्र में 50 प्रतिशत सिंचाई को अंजाम दिया जा सके तो कोई किसान आत्महत्या नहीं करेगा।
किसानों को इथेनॉल का उत्पादन करने के लिए प्रेरित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र ने चावल, ज्वार और मक्के से इथेनॉल उत्पादन को मंजूरी दी है तथा किसान अब ईंधन उत्पादक बनकर समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रशासन अमरावती-अकोला राजमार्ग तथा अन्य सड़कों का काम कराने और जल संरक्षण के लिए अमृत सरोवर अभियान के तहत अकोला जिले में 36 तालाबों का निर्माण करेगा।