बंगाल में दोस्ती, केरल में कुश्ती कांग्रेस और लेफ्ट का यह रिश्ता क्या कहलाता है- शिवराज सिंह चौहान

By दिनेश शुक्ल | Apr 02, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज केरल चुनावी दौरे पर रहे, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में तीन अलग-अलग जनसभाओं को सम्बोधित कर एक रोड शो भी किया। धुआंधार सभाओं के क्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने बेपूर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार के.पी. प्रकाश बाबू, कोंगद विधानसभा में एम.सुरेश बाबू, और चेलाक्कारा विधानसभा में शजुमोन वट्टटक्कड़ के समर्थन में जनसभाओं को सम्बोधित किया और अंत में नट्टीका विधानसभा में ए.के. लोचनन के समर्थन में रोड शो कर केरल के समग्र विकास के लिए मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। 

इस अवसर पर उन्होंने केरल की माकपा सरकार को जमकर घेरा, उन्होंने प्रमुख विपक्षी दलों एलडीएफ युडीएफ और कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा की ये गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन है, जो सत्ता प्राप्ति करने केरल की जनता को ठगने का काम करते हैं, और फिर 5-5 साल सत्ता में बने रहते हैं, उन्होंने कहा की दरअसल एलडीएफ और यूडीएफ दोनों ही एक सिक्के के दो प हैं जिन्हें न तो केरल के विकास से मतलब है और न ही केरल की जनता की खुशहाली से, एलडीएफ और यूडीएफ ने ईश्वर की भूमि को रक्तरंजित, हिंसा और घोटालों की भूमि बना दिया है उन्होंने कहा की जो कांग्रेस सत्ता के लिए पश्चिम बंगाल में कम्युनिस्टों के साथ खड़ी है, वहीं कांग्रेस केरल में उनके खिलाफ लड़ रही है। राहुल बाबा यह रिश्ता क्या कहलाता है।  सभा के पूर्व में मुख्यमंत्री चौहान ने मलयालम भाषा में अभिवादन किया गौरतलब है की केरल की 140 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को मतदान होगा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा के स्टार प्रचारक हैं।

 

इसे भी पढ़ें: भाजपा सरकार के आदेश भी शिवराज जी की घोषणाओं की तरह, कहना कुछ और करना कुछ - जीतू पटवारी

एलडीएफ और यूडीएफ नागानाथ और सांपनाथ जैसे

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की कांग्रेस की हालत तो और भी खराब है महाराष्ट्र के शिवसेना के साथ,असम में अजमल के साथ, पश्चिम बंगाल में एक अलग पार्टी है उसके साथ हो जाते है और केरल में सीपीएम के साथ लड़ाई लड़ रहे है। मुझे समझ नही आता राहुल बाबा यह रिश्ता क्या कहलाता है। उन्होंने कहा की राहुल बाबा भी अजीब है यहां आकर कहते है उत्तर भारत से अच्छा दक्षिण भारत है। और कहीं जायेंगे तो वहां बोलेंगे बायनोड वाले खराब है। समझ में नहीं आता यहां समुद्र में गोता लगाते हैं और कहते हैं मोदी जी फिश मिनिस्ट्री बनाओ जबकि मोदी जी फिश मिनिस्ट्री 3 साल पहले ही बना चुके होते हैं। सोचिए ऐसे राहुल किस काम आएंगे राहुल गांधी का नाम सोचता हूं मुझे ध्यान में आता है की। R से Rejected  जिन्हें देश ने नकार दिया, A से absent mind कोई बड़ा मुद्दा आता है तो राहुल गांधी देश छोड़कर ही भाग जाते हैं H से hopeless  उनसे किसी को कोई उम्मीद नहीं है उनकी पार्टी भी उनसे नउम्मीद हो चुकी है, U से useless  जो किसी काम के नही, L से liar  जो  हमेशा झूठ ही बोलते रहते हैं, उन्होंने कहा की राहुल गाँधी "देश छोड़ दास" और विदेश में भी कहां जाते हैं पता ही नहीं चलता। मेरे बहनों और भाइयों अब ऐसे राहुल बाबा की कांग्रेस और यूडीएफ केरल की जनता का क्या भला करेगी।

 

इसे भी पढ़ें: रेल अधिकारी के बेटे ने चाकू मारकर कर दी युवक की हत्या, कहा घूरता था

भाजपा की सरकार बनी तो केरल में बनेगा लव जिहाद के खिलाफ कानून

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की एलडीएफ और यूडीएफ दोनों ने केरल को जिहादियों के हवाले कर दिया है। यहां लव जिहाद चल रहा है लोभ, लालच, डर, नाम बदलकर भ्रमित कर कई जिंदगियां बर्बाद करने का अपराध किया जा रहा है। उन्होंने कहा की मैं मध्य प्रदेश की धरती से आया हूं और मध्य प्रदेश की धरती पर लव ज़िहाद के खिलाफ हमने कानून बनाया है। हम लव के खिलाफ नहीं हैं जिहाद के खिलाफ हैं। जहां भारतीय जनता पार्टी होगी वहां लव जिहाद चलने नहीं देगी। मध्यप्रदेश में हमने फैसला कर दिया है अगर लव ज़िहाद जैसी हरकत किसने की 10 साल जेल में चक्की पिसवाएंगे। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कानून बन गया है। केरल में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही लव जेहाद के खिलाफ कानून बना दिया जाएगा। जेहाद किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा। लव होगा लेकिन जेहाद नहीं।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू

CPM, LDF, ओर UDF ने हिंसा और अराजकता में केरल को झोंक दिया 

उन्होंने कहा की केरल और मध्य प्रदेश का गहरा रिश्ता है दोनों ही राज्यों का गठन 1 नवंबर 1956 में एक साथ हुआ दोनो की उम्र एक समान है, दोनो एक साथ मिलकर आगे बढ़े। लेकिन, मुझे यह कहते हुए तकलीफ है की  मध्यप्रदेश तो आगे बढ़ गया। लेकिन, CPM, LDF, ओर UDF ने केरल को हिंसा और अराजकता की आग में झोंक दिया। चाहे वह LDF या UDF की सरकार रही हो। इस शांति की भूमि केरल में खून की होलियां खेली गई, जेहाद का नाटक प्रारंभ किया गया। उन्होंने कहा की आज, सच में केरल की संस्कृति, जीवन मूल्य और परंपराएं संकट में है। अगर इस संकट का जिम्मेदार कोई है तो वह एलडीएफ और यूडीएफ है।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शुरू हुआ किसान सहायता केंद्र

बताया LDF और UDF  का मतलब 

उन्होंने कहा की मैं आपको बताता हूँ ये LDF-  left democratic front नहीं बल्कि ये है लॉलेसनेस, डिस ट्रॅकटिव, फेल्ड  दलों का गठबंधन है Lawlessness मतलब आराजक – ऐसे दलों का ठग बंधन जिसने केरल में आराजकता फैला रखी है, शांति भंग कर रखी है, Destructive मतलब विध्वंशकारी ये विध्वंशकारी दलों का ठगबंधन है, इनकी नीतियाँ केरल को धर्म के नाम पर बांटने वाली रही हैl Failed ये एक असफल दलों का ठगबंधन है जो केरल की जनता का कल्याण करने में असफल रहे है, इसी तरह UDF ये united democratic front नहीं बल्कि UNCONSTITUTIONAL मतलब असंवैधानिक DANGER मतलब खतरनाक और FAKE मतलब झूठे और फर्जी दलों का ठगबंधन है

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में अंतरराज्यीय शराब तस्कर बेंच रहे जहरीली शराब, 07 लोगों की मौत के बाद कांग्रेस ने लिखा शिवराज सरकार को पत्र

केरल के मुख्यमंत्री पी.विजयन से पूछे सवाल

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की कहा की केरल के मुख्यमंत्री विजयन राज्य की जनता को जवाब दें एयरपोर्ट पर सोना पकड़े जाने के बाद सीएम ऑफिस ने कस्टम ऑफिसर पर दवाब डाला या नहीं..? आपने ईडी और कस्टम ऑफिसर पर जो हमला हुआ, उसकी ठीक से जांच कराई या नहीं ? विजयन जी जवाब दें कि प्रदेश की शांति क्यूँ भंग कर रहे है ? केरल में राजनैतिक हिंसा क्यूँ करवा रहे है?  भाजपा औऱ आरएसएस कार्यकर्ताओं की मौत का जिम्मेदार कौन है ? आपने 2016 में वादा किया था रोजगार देने का यहाँ का शिक्षित युवा रोजगार पाने के लिए भटक रहा है ? आपने कहा था घरेलू और परंपरागत उद्योगों को बढ़ावा देंगे, आपके वादे का क्या हुआ?  कहाँ हैंडलूम और मसालों के उद्योग लगे...केरल के मुख्यमंत्री पिनराई जी जवाब दीजिये कि सोलर, डॉलर, गोल्ड जैसे स्कैम कब तक होते रहेंगे....? जबाब दीजिये मुख्यमंत्री विजयन क्या हुआ तेरा वादा, वो कसम वो इरादा

 

इसे भी पढ़ें: सिंधिया ने लिखा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र, किसानों के लिए मुआवजे की माँग

आपदा में मनमोहन नहीं, मोदी जी केरल आये 

उन्होंने कहा की हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी केरल से प्यार करते हैं, वे सबका साथ सबका विकास के मंत्र को लेकर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अद्भुद काम कर रहे हैं,  जब सबरीमाला में भगदड़ के दौरान कई लोग मारे गए तो तत्कालीन प्रधानमंत्री, मनमोहन सिंह केरल नहीं आए। लेकिन जब पुत्तिंगल देवी मंदिर में त्रासदी होने से जब 200 लोगों की मृत्यु हो गई तो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लोगों की देखभाल करने के लिए तीन घंटे के भीतर केरल में थे। 

मोदी जी ने केरल के लिए अनेकों सौगातें दीं। उन्होंने कहा की अमृत योजना के तहत 1100 करोड़ रुपए की लागत से शहरों को अपग्रेड करने का काम चल रहा है। नेशनल हाईवे के लिए 65,000 करोड रुपए, कोची मेट्रो के विकास के लिए 1957 करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने भेजे हैं। प्रधानमंत्री जी ने 2000 मेगावाट के पुगलुर-थ्रिसुर हाईवोल्टेज डायरेक्ट करेंट प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया है। उज्ज्वला योजना के तहत केरल में 2.5 लाख कनेक्शन लगे, केरल में 1.54 लाख एलईडी बल्ब वितरित किए गए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2 लाख शौचालयों का निर्माण केरल में किया गया, किसान सम्मान निधि योजना के तहत केरल के 37 लाख किसान लाभान्वित हुए है, आयुष्मान भारत योजना से केरल में 1.5 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा की जब केंद्र और केरल, दोनों जगह कांग्रेस की सरकार थी तो पांच वर्ष में केरल को केवल 45393 करोड़ रुपये दिए गए जबकि मोदी सरकार ने पांच वर्षों में केरल को तीन गुना अधिक 134848 करोड़ रुपये दिए हैं।

 

इसे भी पढ़ें: धान संग्रहण केंद्र में आग से हज़ारों क्विंटल धान खाक होना राष्ट्रीय सम्पदा की क्षति का अपराध- धरमलाल कौशिक

 केरल की संस्कृति को संरक्षित करेगी भाजपा 

चौहान ने कहा की केरल अत्यंत महान और प्राचीन प्रदेश है। यह ज्ञान की भूमि है, यह आदिगुरु शंकराचार्य जी की भूमि है, यह नारायण गुरु जी की भूमि है, यह राजा महाबलि जी की भूमि है, लेकिन कम्युनिस्ट पार्टी हमारी परंपराओं एवं संस्कृति को नष्ट करने पर तुली है। सबरीमाला मंदिर में भगवान् अयप्पा के श्रद्धालुओं पर एलडीएफ सरकार ने जिस प्रकार का जुर्म किया, वह अत्यंत ही निंदनीय है। जिन्होने हमारी आस्था पर चोट की है, हमारी संस्कृति पर हमला किया है, इस चुनाव में उन्हें सबक सिखाएं। उन्होंने कहा की भाजपा की सरकार बनने पर ऐसा होगा केरल –

K – Knowledgeable Kerala ज्ञानवर्धक, भाजपा की सरकार केरल के ज्ञान को नई पहचान दिलाएगी, E - Energetic Kerala ऊर्जावान,यहां की ऊर्जा का उपयोग देश के कल्याण में किया जाएगा, R - Responsible Kerala भाजपा की सरकार बनने पर देश के विकास में केरल का उत्तरदायित्व बढ़ेगा, A - Able Kerala (केरल के युवाओं की योग्यता का महत्त्व बढ़ेगा, योग्यता सदुपयोग होगा, L - Large-hearted Kerala केरल बड़े दिल वाला होगा यहां हिंसा नहीं विकास होगा, शांन्ति,समृद्धि होगी, प्रेम और सद्भाव होगा, A – Aatmnirbhar Kerala आत्मनिर्भर भारत की दिशा में केरल भी आत्मनिर्भर बनेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की हमारा दृढ़ संकल्प है ईश्वर के प्रदेश केरल को प्रेम, शांति और सदभाव का प्रदेश बनाना है, आत्मनिर्भर केरल की स्थापना करनी है। देश नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है, हम केरल के समग्र विकास के लिए संकल्पित हैं, भाजपा की सरकार सबका साथ सबका विकास के मंत्र को लेकर जनकल्याण के कार्य में विश्वास करती है, उन्होंने कहा की केरल के विकास के लिए, केरल की समृद्धि के लिए, और केरल की जनता के कल्याण के लिए भाजपा को विजयी बनाएं जिससे केरल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और भाजपा की सरकार में देश के साथ कदम मिलाकर आत्मनिर्भरता की और गतिशील हो सके, भाजपा की सरकार केरल की संस्कृति और विरासत का संरक्षण और संवर्धन करेगी।