Jammu And Kashmir के कठुआ में ताजा मुठभेड़, पुंछ में अभियान समाप्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 15, 2024

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के एक वन क्षेत्र में रविवार को आतंकवादियों और पुलिस के बीच ताजा मुठभेड़ शुरू हो गई, जबकि पुंछ जिले में गत रात से चल रही मुठभेड़ समाप्त हो गई, जिसमें एक आतंकवादी के घायल होने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आज दोपहर कठुआ जिले के बानी इलाके के नुकनाली नाला में पुलिस के तलाशी दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने जवाबी गोलीबारी की और अंतिम खबर मिलने तक वहां मुठभेड़ जारी थी।

 

इसे भी पढ़ें: Nipah Virus से एक व्यक्ति की मौत, Kerala की स्वास्थ्य मंत्री Veena George ने की पुष्टि


अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की घेराबंदी करने तथा उन्हें निष्क्रिय करने में मदद के लिए अतिरिक्त बल भेजा गया है। पुंछ में अधिकारियों ने बताया कि मेंढर उपमंडल के गुरसाई टॉप के निकट पठानतीर इलाके में रातभर चली मुठभेड़ दोपहर के आसपास समाप्त हो गई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल के पास खून के धब्बे मिले हैं जिससे पता चलता है कि एक आतंकवादी घायल हो गया है। उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी अब भी जारी है और आतंकवादियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

 

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi को लेकर ये क्या बोल गए Ravneet Singh Bittu, खड़ा हो सकता है बड़ा बवाल!


अधिकारियों ने बताया कि दो से तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की गोपनीय सूचना मिलने के बाद पुलिस और सेना ने शनिवार शाम को इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा कर्मियों पर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई और यह गोलीबारी रविवार दोपहर तक रुक-रुक कर जारी रही।

प्रमुख खबरें

नासिक में तीन बच्चों को कुएं में धकेला, एक व्यक्ति गिरफ्तार

ऋषिकेश में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से 52 लाख रुपये से अधिक की ठगी की

आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज

पालम फ्लाईओवर पर ट्रक की चपेट में आने से दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत, चालक गिरफ्तार