पालम फ्लाईओवर पर ट्रक की चपेट में आने से दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत, चालक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 21, 2024

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पालम फ्लाईओवर परएक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अमित शांतिपाल (40) के रूप में हुई है जो पश्चिमी दिल्ली में तैनात था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात करीब दो बजे दिल्ली कैंट थाने में एक दुर्घटना के संबंध में एक पीसीआर प्राप्त हुई, जिसके बाद एक टीम को मौके पर भेजा गया, जहां उन्हें आरोपी चालक सलमान अहमद (23) मिला।

अधिकारी ने बताया कि बाद में डीडीयू अस्पताल से सूचना मिली कि शांतिपाल को मृत घोषित कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि अहमद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है तथाउसे गिरफ्तार कर लिया गया एवं उसका ट्रक जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शांतिपाल के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा