गाजीपुर में चार तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन बरामद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 21, 2023

गाजीपुर। गाजीपुर जिले की पुलिस और स्पेशल वेपंस एंड टैक्टिस (स्‍वाट) टीम ने चार अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार करके उनके पास से डेढ़ करोड़ रुपये कीमत की डेढ़ किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: ओडिशा: भ्रष्टाचार के सात मामलों में वांछित आठ साल से फरार पूर्व बीडीओ दिल्ली से गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने बताया कि रविवार को पुलिस स्वाट टीम के साथ बिहार प्रदेश की सीमा पर रक्सहां बाईपास पर वाहनों की जांच कर रही थी। उसी दौरान चार पहिया वाहन को रोककर जांच की गई, उसमें चार लोग मोहम्मद असर खान, रबीउल हसन, मुश्ताक मोहम्मद तथा गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के निवासी मोहम्मद कैस खां उर्फ गुड्डू पकड़े गए। सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनके पास से डेढ़ किलोग्राम हेरोइन मिली। बरामद हेरोइन का अनुमानित मूल्य एक करोड़ रुपये है।

प्रमुख खबरें

Elon Musk को बड़ा झटका, इस वजह से Starlink को सरकार ने नहीं दी मंजूरी

Myanmar की सेना का बड़ा ऐलान, स्वतंत्रता दिवस पर 5,864 कैदियों को किया जाएगा रिहा

वैनिटी वैन को लेकर घिरे प्रशांत किशोर, बवाल के बाद तोड़ी चुप्पी, तेजस्वी ने बताया एक्टर

Mac पर ये गेम खेलना पड़ सकता है भारी,लग जाएगा 100 साल का बैन, जानें कैसे?