RG Kar Hospital के पूर्व प्राचार्य और ताला थाने के प्रभारी को अदालत में पेश किया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 15, 2024

कोलकाता। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कोलकाता स्थित आरजी कर अस्पताल में एक महिला चिकित्सक से कथित बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में चिकित्सकीय संस्थान के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष और ताला थाने के प्रभारी अभिजीत मंडल को रविवार को यहां एक अदालत में पेश किया। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हम सियालदह अदालत से उन्हें हिरासत में सौंपे जाने का अनुरोध करेंगे।’’

 

इसे भी पढ़ें: समुद्री मार्ग से दुनिया का चक्कर लगाएंगी Indian Navy की दो महिला अधिकारी, तीन साल से खुद को कर रही थीं तैयार


सीबीआई ने इस मामले में शनिवार को संदीप घोष के खिलाफ साक्ष्यों से छेड़छाड़ का आरोप जोड़ा था। घोष भ्रष्टाचार के एक मामले में इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। सीबीआई ने मंडल को भी गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि मंडल को सबूतों से छेड़छाड़ करने और प्राथमिकी दर्ज करने में देरी समेत अन्य आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई अधिकारियों ने शनिवार को मंडल से कई घंटों तक पूछताछ की, लेकिन ‘‘संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर’’ शाम को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

 

इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir Elections 2024 । लोगों को गुमराह कर रहे, PM Narendra Modi पर Farooq Abdullah का आरोप


केंद्रीय एजेंसी ने अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं के एक मामले में घोष को दो सितंबर को गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने बताया कि सियालदह अदालत के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। महिला चिकित्सक का शव नौ अगस्त को आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार हॉल से बरामद किया गया था। मामले में विभिन्न आरोपों में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार