पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा का आरोप, सबसे भ्रष्ट है सिद्धारमैया सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 20, 2018

बेंगलुरू। सिद्धारमैया सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने कहा कि यह कर्नाटक में अब तक की सबसे ‘‘भ्रष्ट’’ सरकार है। उन्होंने कहा कि राज्य के लोग मुख्यमंत्री को सबक सिखाएंगे जिनका इरादा जद एस का खात्मा है। जद एस प्रमुख ने दावा किया कि 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में सिद्धरमैया को अपने निर्वाचन क्षेत्र चामुंडेश्वरी में हार दिख रही है। एक साक्षात्कार में गौड़ा ने इन अटकलों को खारिज कर दिया कि चुनाव में खंडित जनादेश आ सकता है। उन्होंने कहा कि मायावती की बसपा और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ गठबंधन से जद एस की चुनावी संभावनाएं प्रबल हुयी हैं। गौड़ा ने कहा कि अगर सिद्धरमैया को किसी खास निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ना है , तो उन्हें उस क्षेत्र की देखभाल करनी होगी। उन्होंने कहा, ‘‘वह (सिद्धरमैया) पिछले तीन महीनों से चामुंडेश्वरी का दौरा कर रहे हैं। इससे काम नहीं चलेगा। सिद्धरमैया के चेहरे पर हार दिख रही है।’’

 

गौड़ा ने कहा कि लोग ऐसे नेताओं को वोट देते हैं जो समाज को एकजुट रखते हैं और समाज का विभाजन नहीं करते लेकिन सिद्धरमैया ने लिंगायतों और वीरशैव लिंगायत के लिए धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा का प्रस्ताव देकर ऐसा किया। उन्होंने दावा किया कि दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के सिद्धरमैया के प्रयासों से उनके बारे में नकारात्मक धारणा पैदा हुयीं। उन्होंने दावा किया कि हमारे उम्मीदवार जी टी देवेगौडा एक मजबूत प्रत्याशी हैं और वह सिद्धरमैया को पराजित कर देंगे। सिद्धरमैया के पांच साल के कार्यकाल के बारे में पूछे गए एक एक सवाल के जवाब में उन्होंने दावा किया कि यह राज्य में अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है। उन्होंने कहा, ‘‘वह उनकी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को नहीं गिनाना चाहते। कई आरोप हैं। लोग इसे जानते हैं।’’

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...