विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक रासेल कैपिटल ने SEBI को 1.23 करोड़ रुपये का भुगतान कर मामला निपटाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 02, 2024

नयी दिल्ली । विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक रासेल कैपिटल वीसीसी ने निपटान शुल्क के रूप में 1.23 करोड़ रुपये का भुगतान कर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) नियमों के कथित उल्लंघन से संबंधित एक मामले का निपटारा कर दिया है। बाजार नियामक सेबी का यह आदेश रासेल कैपिटल द्वारा कानून के ‘तथ्यों और निष्कर्षों को स्वीकार या अस्वीकार किए बगैर’ इसके खिलाफ शुरू की गई कार्यवाही का निपटारा करने का प्रस्ताव देने के बाद आया है। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) नियमों और अन्य बाजार मानदंडों के कथित उल्लंघन के लिए रासेल कैपिटल के खिलाफ कार्यवाही शुरू की थी। 


रासेल कैपिटल ने मामले को निपटाने के लिए सेबी के (निपटान कार्यवाही) विनियमों के प्रावधानों के अनुरूप निपटान अर्जी लगाई थी। आवेदन मिलने के बाद सेबी की उच्चाधिकार-प्राप्त सलाहकार समिति (एचपीएसी) ने निपटान राशि के भुगतान पर मामले को निपटाने की अनुशंसा की। सेबी की निर्णय अधिकारी बरनाली मुखर्जी ने कहा, ‘‘निपटान शर्तों की स्वीकृति और निपटान राशि मिलने के बाद आवेदक के खिलाफ शुरू की गई कार्यवाही को निपटान नियमों के तहत निपटान शर्तों के आधार पर निपटान किया जाता है।

प्रमुख खबरें

विक्ट्री परेड के बाद वानखेड़े में Team India को किया गया सम्मानित, BCCI ने दी 125 करोड़ रुपये की धनराशि

Yediyurappa ने सिद्धरमैया को कर्नाटक विधानसभा भंग करने और अभी चुनाव कराने की चुनौती दी

राजस्थान को ‘औद्योगिक प्रदेश’ बनाने की दिशा में काम कर रही सरकार : Rathod

Amarnath Yatra: पुनर्चक्रण को बढ़ावा देने के लिए बालटाल में वेस्ट टू वंडर पहल शुरू की गई