गुजरात चुनाव के लिए अमित शाह ने मध्य क्षेत्र के भाजपा नेताओं से मुलाकात की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2022

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मध्य गुजरात क्षेत्र के पदाधिकारियों से मुलाकात की और इस साल दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में क्षेत्र के आठ जिलों में जीत के लिए रणनीति पर उनसे चर्चा की। भाजपा के सूत्रों ने कहा कि बैठक में उपस्थित नेताओं से तीन नवंबर तक ये सुझाव देने को कहा गया है कि पार्टी मध्य क्षेत्र के आठ जिलों में सभी 52 विधानसभा सीटों पर जीत कैसे हासिल कर सकती है।

उन्होंने कहा कि वड़ोदरा के एक होटल में हुई बैठक करीब चार घंटे तक चली। पिछले करीब तीन दशक से राज्य में सत्तासीन भाजपा ने इस बार के चुनाव में प्रदेश की कुल 182 सीटों में से 150 पर विजय का लक्ष्य निर्धारित किया है। अगर पार्टी ने इस लक्ष्य की प्राप्ति कर ली तो वह 1985 में माधवसिंह सोलंकी के नेतृत्व में कांग्रेस की 149 सीटों पर जीत के रिकॉर्ड को तोड़ देगी। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल और राज्य में पार्टी के संगठन महासचिव रत्नाकर भी उपस्थित थे।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि शाह ने बैठक में शामिल विधायकों, सांसदों, भाजपा के जिलाध्यक्षों, पंचायत अध्यक्षों, वड़ोदरा के मेयर और विभिन्न सहकारी समितियों के प्रमुखों से रणनीति पर चर्चा की। शाह ने शनिवार को वलसाड में गुजरात के दक्षिण क्षेत्र के पार्टी नेताओं के साथ बैठक की थी। वह सोमवार को पालनपुर में उत्तर क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में 99 सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं विपक्षी कांग्रेस ने मजबूती हासिल करते हुए 77 सीटों पर विजय प्राप्त की थी।

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार