G-20 रोजगार कार्य समूह की पहली बैठक Wednesday को जोधपुर में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2023

जी-20 रोजगार कार्य समूह की पहली बैठक दो से चार फरवरी तक राजस्थान के जोधपुर में होगी। इस बैठक में स्पेन, नीदरलैंड्स और सिंगापुर समेत अन्य अतिथि देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोमवार को यह जानकारी दी। भारत इस साल अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के प्रमुख मंच प्रतिष्ठित जी-20 सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। यादव ने संवाददाताओं से कहा कि इस कार्यक्रम का महत्व इसी बात से पता चलता है कि जी-20 समूह के सदस्य देशों की दुनिया के सकल घरेलू उत्पाद (डीजीपी) में 85 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि वैश्विक व्यापार उनकी हिस्सेदारी तीन-चौथाई हैं।

दुनिया की आबादी का लगभग दो-तिहाई इन्हीं देशों में रहते हैं। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सभी की मजबूत, स्थायी, संतुलित और रोजगार-समृद्ध वृद्धि के लिए श्रम, रोजगार और अन्य सामाजिक मुद्दों पर बात करने को लेकर रोजगार कार्य समूह अनिवार्य है। बैठक में वैश्विक कौशल अंतर, सामाजिक सुरक्षा की रक्षा और उसके लिए भरोसेमंद वित्तीय मदद पर चर्चा की जाएगी। भारत 19 देशों, यूरोपीय संघ और नौ अतिथि देशों तथा नौ क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 73 से ज्यादा प्रतिनिधियों की मेजबानी कर रहा है।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...