रांची में शिबू सोरेन के आवास के पास गोलीबारी, एक की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2022

रांची|  झारखंड की राजधानी रांची में राजभवन तथा मुख्यमंत्री आवास से करीब एक किलोमीटर दूर झामुमो नेता शिबू सोरेन के आवास के पास बृहस्पतिवार को दिन में दो गिरोहों के बीच गोलीबारी में कुख्यात अपराधी कालू लामा मारा गया जबकि उसके भाई समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस ने यहां बताया कि दोपहर में मोरहाबादी इलाके में झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के आवास के सामने दो स्कूटी पर सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर हाल ही में जेल से रिहा कालू लामा, उसके भाई और एक अन्य सहयोगी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद मे कालू की अस्पताल में मौत हो गयी जबकि अन्य दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने बताया कि कालू अपने भाई व परिजनों के साथ जा रहा था, उसी दौरान मोरहाबादी में चार बदमाशों ने उसकी कार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलायीं।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कालू लामा जेल में बंद होने के बाद भी लोगों से रंगदारी मांग रहा था।

इसी कारण से जेल में रहने के बाद भी कालू लामा के खिलाफ लालपुर और बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...