Maharashtra के पुणे में औद्योगिक इकाई में आग लगी, कोई हताहत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2024

महाराष्ट्र के पुणे में पिंपरी-चिंचवाड इलाके में बृहस्पतिवार को सुबह एक औद्योगिक इकाई में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ पिंपरी-चिंचवाड में चिखली के कुदलवाडी क्षेत्र में स्थित एक औद्योगिक इकाई में सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली।

इसके बाद दमकल की गाड़ियों और पानी के टैंकरों को मौके पर भेजा गया।’’ उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

प्रमुख खबरें

हिमाचल शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए उत्तर प्रदेश के शिक्षा मॉडल का अनुसरण करेगा: मंत्री

गाजियाबाद में कपड़ा फैक्टरी में काम करने वाली महिला का शव मिला, जांच जारी

Haryana elections: भाजपा की जीत के प्रति आश्वस्त हैं CM नायब सैनी ने कहा, कांग्रेस के वादे ठोस नहीं हैं

पुलिसकर्मियों को समय से पदोन्नति दें और ई-पेंशन से जोड़ें : आदित्यनाथ