Maharashtra के पुणे में औद्योगिक इकाई में आग लगी, कोई हताहत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2024

महाराष्ट्र के पुणे में पिंपरी-चिंचवाड इलाके में बृहस्पतिवार को सुबह एक औद्योगिक इकाई में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ पिंपरी-चिंचवाड में चिखली के कुदलवाडी क्षेत्र में स्थित एक औद्योगिक इकाई में सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली।

इसके बाद दमकल की गाड़ियों और पानी के टैंकरों को मौके पर भेजा गया।’’ उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra के लोगों ने ‘गद्दार’ को ही माना असली हकदार, अकेले शिंदे पूरी महाविकास अघाड़ी पर भारी पड़े

इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स, चुनाव में मिले सिर्फ 131 वोट, Big Boss के एक्स कंटेस्टेंट एजाज खान का बुरा हाल

IND vs AUS: पर्थ में यशस्वी जायसवाल ने केएल राहुल संग रचा इतिहास, बड़ा रिकॉर्ड भी किया कायम

महाराष्ट्र ने पिंक को चुना है... महायुति के ऐतिहासिक जीत पर अजित पवार का ट्वीट