दिल्ली में फिर घोंटा गया विश्वास का गला!! दोस्तों ने ही अपने एक दोस्त को किया किडनैप, बाद में चाकू मारकर हत्या कर दी, तीन लड़के गिरफ्तार

FacebookTwitterWhatsapp

By रेनू तिवारी | Mar 26, 2025

दिल्ली में फिर घोंटा गया विश्वास का गला!! दोस्तों ने ही अपने एक दोस्त को किया किडनैप, बाद में चाकू मारकर हत्या कर दी, तीन लड़के गिरफ्तार

दिल्ली में लगातार अपराधों की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। दिन दहाड़े बदमाशों के हौसलें बुलंद हैं। आय दिन हत्या-बलात्कार, चोरी डकैती जैसी वारदातें सामने आती रहती हैं। ताजा मामला दिल्ली के वजीराबाद का है। इस इलाके की माने तो पहले से ही काफी आपराधिक गतिविधियां यहां पर होती आयी हैं। अब ताजा मामला 16 साल के लड़के की हत्या का है। उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में 16 वर्षीय लड़के का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि हत्या के सिलसिले में तीन किशोरों को पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि कक्षा नौ के छात्र को भलस्वा झील के पास एक सुनसान इलाके में ले जाया गया और वहां उस पर कई बार चाकू से वार किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘लड़के के परिजनों को 10 लाख रुपये की फिरौती के लिए फोन आया था। बाद में उन्हें उसका शव मिला।

 

इसे भी पढ़ें: Sambhal Violence | सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क को घरने की पुरी तैयारी? संभल वाले घर से गायब हुए तो SIT ने दिल्ली स्थित आवास पर नोटिस थमाया


बेगमपुर इलाके में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया

इससे पहले 19 मार्च को दिल्ली पुलिस ने बेगमपुर इलाके में हुई मुठभेड़ के दौरान तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी एक कार में आ रहे हैं, जिसके बाद जिला पुलिस ने उनके लिए जाल बिछाया। जब अपराधी पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों ने टीम पर फायरिंग कर दी।

 

इसे भी पढ़ें: कोल इंडिया ने कोयले से कृत्रिम प्राकृतिक गैस कारोबार के लिए अनुषंगी बनाई


कई राउंड गोलियां चलीं और दो अपराधी पैरों में गोली लगने से घायल हो गए। कुल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने पुष्टि की है कि ये लोग चोरी, डकैती, लूट और वाहन चोरी सहित कई अपराधों में शामिल थे। अधिकारी ने कहा कि आरोपी जिस कार का इस्तेमाल कर रहे थे, वह नेताजी सुभाष प्लेस से चुराई गई थी।


प्रमुख खबरें

Indias Got Latent विवाद के बाद Ranveer Allahbadia ने इंस्टाग्राम पर की वापसी, शेयर की कई तस्वीरें

L2: Empuraan में गुजरात दंगों का जिक्र, विवादों में घिरी फिल्म, एक्टर मोहनलाल ने जारी किया बयान

रूसी राष्ट्रपति Vladimir Putin की कार बेड़े की लिमोजिन में विस्फोट, सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया

Jamshedpur में मुठभेड़ में इनामी अपराधी Anuj Kanaujiya ढेर, दो दशक से कर रहा था आपराधिक गतिविधियों को अंजाम