फिल्म स्टार अनुपम खेर ने मुख्यमंत्री से की भेंट, राज्य सरकार के कामकाज की सराहना की

By विजयेन्दर शर्मा | Jun 19, 2021

शिमला। हिमाचल प्रदेश को फिल्मों की शूटिंग के लिए प्राकृतिक सौन्दर्य और मनोरम स्थलों से नवाजा है। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां प्रसिद्ध फिल्म स्टार अनुपम खेर से भेंट के दौरान कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने भारतीय सिनेमा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। प्रदेश के मन लुभावन स्थलों ने प्रदेश में प्रसिद्ध फिल्म निर्माताओं को अपनी फिल्मों के चित्रांकन के लिए आकर्षित किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनेक लोकप्रिय दर्शनीय, सांस्कृतिक, विरासत और आध्यात्मिक स्थल हैं, जिनकी सम्भावनाएं तलाशने के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: प्रिंस चौधरी के उपचार के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने दी एक लाख रुपये की स्वीकृति


जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को फिल्म निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण गंतव्य के रूप में विकसित करने और राज्य की संस्कृति, इतिहास, विरासत और गौरवशाली परंपराओं का प्रचार करने के लिए राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश फिल्म नीति-2019 बनाई है। उन्होंने कहा कि इस नीति का उद्देश्य राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करना, फिल्म उद्योगों के माध्यम से अतिरिक्त पूंजी निवेश आकर्षित करना और हिमाचल प्रदेश को प्रत्येक मौसम के अनुरूप फिल्मों की शूटिंग के लिए विकसित करना है। अभिनेता अनुपम खेर ने फिल्म नीति बनाने में राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि वह स्वयं इस प्रदेश से सम्बन्ध रखते हैं, इसलिए वह हिमाचल प्रदेश को फिल्म शूटिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ गंतव्य के रूप में प्रोत्साहित करने की हर सम्भव कोशिश करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ अपने बचपन के अनुभव और शिमला की अपनी पुरानी यादें भी सांझा कीं।

 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से उप-चुनावों के लिए तैयार रहने का आग्रह किया


इस अवसर पर मुख्यमंत्री की पत्नी डॉ. साधना ठाकुर, अनुपम खेर की मां दुलारी खेर, निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क हरबंस सिंह ब्रसकोन भी उपस्थित थे। अनुपम खेर अपनी माता दुलारी देवी के साथ 20 जून तक पैतृक घर शिमला के पास टुटू में रहेंगे। करीब दो साल बाद शिमला आने के बाद अनुपम खेर लोगों से मिल रहे हैं। कोरोना काल में करीब एक साल अनुपम न्यूयार्क में थे। वहां उन्होंने एक सीरियल के लिए शूट फिल्माए। दोनों ने आपस में पुरानी यादों को ताजा करने के साथ कोरोना काल के अनुभव भी साझा किए। स्कूल के दौरान अनुपम नाभा में रहते थे। अपनी मां को मुंबई से शिमला लाने की सूचना अनुपम खेर ने ट्वीट कर दी। उन्होंने जय हो, हैशटेग, दुलारी राक्स ट्वीट कर लिखा, मां को शिमला छोड़ने आए हैं। शिमला आने को मां दुलारी बहुत उत्साहित हैं। मुंबई में दो साल से मां घर के भीतर ही रहीं। अब उन्हें कोरोना से बचाव के दोनों टीके लग चुके हैं। मुझे यकीन है आप सभी उनके लिए बहुत खुश होंगे। अनुपम खेर ने मुंबई से चंडीगढ़ आते हुए अपनी मां के साथ फ्लाइट का वीडियो भी ट्वीट किया। 

प्रमुख खबरें

BJP के केजरीवाल को बताया विज्ञापन बाबा, संबित पात्रा का तंज- मकान पर खर्च, दुकान बचाने के लिए खर्च लेकिन...

कश्मीर में बर्फबारी के बाद रात का तापमान बढ़ा, पर अब भी शून्य से नीचे

बर्फबारी के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर बाधित हुआ उड़ान परिचालन फिर से शुरू

जानिए, आखिर आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत किन-किन लोगों का नहीं बन सकता है आयुष्मान कार्ड?