South Korea के समुद्री क्षेत्र में लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, अमेरिकी पायलट सुरक्षित बाहर निकला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 31, 2024

दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पश्चिमी तट के पास बुधवार को एफ-16 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया हालांकि अमेरिकी वायु सेना का पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल गया। दो महीने से भी कम समय में विमान दुर्घटना की यह दूसरी दुर्घटना है।

‘यूएस 8 फाइटर विंग’ ने एक बयान में कहा कि अज्ञात पायलट होश में था और उसे जांच के लिए एक अस्पताल ले जाया गया। बयान में कहा गया कि पायलट की चिकित्सकीय मदद के लिए अमेरिका और दक्षिण कोरियाई मिशन भागीदारों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है।

पायलट ने उड़ान के दौरान अचानक एक आपात स्थिति का अनुभव किया था और वह विमान के बंदरगाह शहर गनसन के पास समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले ही बाहर निकल गया।

दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। दक्षिण कोरिया की कमांडर विंग के कर्नल मैथ्यू सी. गेटके ने कहा, ‘‘हम कोरिया गणराज्य के बचाव बलों और हमारे सभी साथियों के बहुत आभारी हैं, जिन्होंने हमारे पायलट के लिए त्वरित चिकित्सकीय मदद को संभव बनाया। अब हम विमान की खोज और उसकी बरामदगी पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे।’’ ‘8 फाइटर विंग’ एफ-16 स्क्वाड्रन से बनी है। इससे पहले दिसंबर में एफ-16 के दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया था।

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार