फीफा के रैफरी प्रमुख ने वुएक के आरोपों को खारिज किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2017

कोलकाता। फीफा के रैफरी प्रमुख मासिमो बुसाका ने जर्मनी के कोच क्रिस्टियन वुएक पर निशाना साधा जिन्होंने ब्राजील के खिलाफ फीफा अंडर 17 विश्व कप क्वार्टर फाइनल में 1-2 की ‘कड़ी’ हार के बाद रैफरी को निशाने पर लिया था। ब्राजील ने कल दूसरे हाफ में वेवरसन और पालिन्हो की बदौलत छह मिनट के भीतर दो गोल दागकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी।

जर्मनी के कोच वुएक ने मैच के बाद ब्राजील को बधाई दी लेकिन वह अमेरिकी रैफरी जेयर मारुफो ने नाखुश थे और उनका दावा था कि उनकी टीम को स्पष्ट पेनल्टी देने से इनकार कर दिया गया जिसके बाद 77वें मिनट में ब्राजील ने बढ़त बनाई। बुसाका ने कहा, ‘‘जिसने भी मैच देखा वह किसी और की बात सुने बगैर स्वयं फैसला कर सकता है।’’

वुएक का नाम लिए बगैर स्विट्जरलैंड के बुसाका ने कहा कि अगर मैच में कोई बहुत बड़ी गड़बड़ नहीं हो तो ज्यादा शिकायत नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं नहीं चाहता कि बहुत बड़ी गड़बड़ या प्रकरण के बिना किसी घटना को सुर्खियां बनाया जाए। यह समझदारी भरा नहीं है। मुझे नहीं लगता कि कल ऐसा कोई मामला था।’

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...