फीफा ने इंदिरा गांधी स्टेडियम की प्रशंसा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 27, 2017

गुवाहाटी। फीफा जांच दल इंदिरा गांधी स्टेडियम की तैयारियों को देखकर काफी प्रभावित हुआ जो इस साल के अंत में होने वाले अंडर-17 फुटबाल विश्व कप के मैचों की मेजबानी के छह स्थलों में से एक है। मुआयना करने के बाद फीफा के टूर्नामेंट प्रमुख जेमी यार्जा ने कहा, ‘‘राज्य सरकार शानदार है और देश में पहले फीफा टूर्नामेंट के लिये शानदार स्टेडियम होने की उत्सुकता प्रशंसा के काबिल है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि देश के इस हिस्से के समर्थक कितने जुनूनी हैं, हम गुवाहाटी में तैयारियां देखकर खुश हैं। हम पूर्वोत्तर भारत के प्रशंसकों को अन्य स्थलों की तरह एक शानदार विश्व कप देना चाहते हैं।’’ कुछ अन्य केंद्रों की तरह मामूली से मुद्दे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘निपटाने के लिये कुछ मामूली मुद्दे हैं जैसे कि टीम के लिये नये होटल, लेकिन मेरा मानना है कि हम टूर्नामेंट के लिये कार्यक्रम के मुताबिक चल रहे हैं।''

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...