बेटे की बारात से पहले ही पिता की रेलवे ट्रैक पर मिली लाश

By दिनेश शुक्ल | Dec 11, 2020

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र से हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहाँ बेटे की बारात जाने से पहले ही पिता की लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी मिली। पिछले सात दिन से जिस घर में विवाह को लेकर धूम धाम मची हुई थी वहाँ मातम छा गया और बारात की जगह अर्थी सजते देख लोगों की आंखें नम हो गई।जीआरपी थाने के अनुसार पीएचई विभाग में नौकरी कर रहे 50 वर्षीय लोकमन कुशवाह पुत्र मोतीलाल कुशवाह निवासी पीएचई कॉलोनी पड़ाव का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। 

 

इसे भी पढ़ें: उज्जैन महाकाल मंदिर के समीप मस्जिद के अवैध निर्माण को ढहाया

जानकारी के अनुसार मृतक के पुत्र रविन्द्र का विवाह की तैयारीयाँ चल रही थी। वही गुरुवार शाम को बारात की निकासी थी। लेकिन इससे पहले ही गुरूवार सुबह  मृतक लोकमन कुशवाह की लाश रेलवे ट्रैक पर बरामद हुई। बताया जा रहा है कि वह  करीब चार बजे सुबह की सैर करने की बात कहकर घर से निकले थे। पिता की मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया।  रेलवे पुलिस के अनुसार, उन्हें गुरुवार तड़के  4:30 बजे सूचना मिली थी कि झांसी रोड वीआईपी बंगले के सामने रेलवे ट्रेक टीआरडी-1223 पोल नंबर 29/31 के पास एक व्यक्ति का ट्रेन से कुचला हुआ शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। वही सूचना मिले के बाद मृतक के परिजन भी उन्हें ढूढ़ते हुए रेलवे ट्रैक पर पहुँच गए। पिता का शव रेल पटरी पर पड़ा हुआ देखकर पुत्र रविन्द्र और अन्य परजिन उससे लिपट कर रो रहे थे। बताया गया कि काफी देर से परिजन उनके न आने पर उनकी तलाश कर रहे थे। 

 

इसे भी पढ़ें: कृषि कानूनों को लेकर कमलनाथ ने दिया बड़ा बयान

वही जैसे ही पीएचई कॉलोनी में लोकमन के ट्रेन से मृत होने की सूचना पहुंची तो वहां मौजूद लोग आश्चर्य में पड़ गए। इलाके में इस घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया। अब मृतक लोकमन कुशवाह किसी ट्रेन की चपेट में आया  है या उसने आत्महत्या की है,  इसका पता पुलिस लगा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है। गुरुवार को ही मृतक के बेटे की बरात सीपी कॉलोनी मुरार के लिए शाम को निकासी होना था। इसके लिए पहले से ही तैयारी चल रही थी। जैसे ही लड़की पक्ष को मौत की सूचना मिली तो वहां भी शोक का माहौल व्याप्त हो गया। बड़ी संख्या में लोग मृतक के घर पहुंच गए। 

 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सख्ती, कटनी कलेक्टर और नीमच एसपी पर गिरी गाज

जीआरपी पुलिस ने बताया कि मृतक के बेटे ने थाने पहुंचकर बताया कि पिता का कुछ दिन पहले ही तबादला ग्वालियर से सेवड़ा कर दिया था। चूंकि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था, इसलिए  वे सेवड़ा स्थानांतरण किए जाने को लेकर काफी परेशान चल रहे थे। हो सकता है कि उन्होंने इस कारण ही ट्रेन से कटकर आत्महत्या की हो। क्योंकि उनकी किसी से कोई अनबन भी नहीं थी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद  परिजनों को सौंपा दिया गया। 

प्रमुख खबरें

Varun Aaron ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा, टेस्ट-वनडे में बरपाया था कहर

Iskcon-Adani मिलकर महाकुंभ में करेंगे प्रसाद सेवा, लाखों लोगों को मिलेगा महाप्रसाद

विदेश मंत्री Jaishankar ने प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को बहुत सफल बताया

बिना पैसों के राजनीति संभव नहीं? निखिल कामथ के पॉडकास्ट पर पीएम मोदी ने दिया जवाब