कैंटर-ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र और पौत्र की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 11, 2024

एटा जिले के जलेसर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक कैंटर की चपेट में आने से बाइक सवार एक बुजुर्ग, उसके बेटे और पौत्र की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे कोतवाली क्षेत्रांतर्गत जलेसर-सादाबाद मार्ग पर एक बाइक को सामने से आ रहे तेज रफ्तार एक कैंटर-ट्रक ने टक्कर मार दी

बाइक कमल सिंह (25) चला रहा था जबकि पीछे उसके पिता कुंवरपाल सिंह तथा 10 वर्षीय भतीजा गोलू बैठा था। पुलिस ने बताया कि हादसे में कमल सिंह की मौके पर मौत हो गई, जबकि गम्भीर रूप से घायल उसके पिता कुंवरपाल (60) तथा 10 वर्षीय भतीजे गोलू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां कुंवरपाल की भी उपचार के दौरान मौत हो गई।

चिकित्सकों ने गोलू की नाजुक हालत देखते हुए उसे एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा रेफर किया था, जहां उपचार के दौरान गोलू ने भी दम तोड़ दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) डॉ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि घटना में तीनों मृतक हाथरस जिले के सादाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बहरदोई के रहने वाले हैं। गोलू कुंवरपाल के बड़े बेटे का लड़का था।

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार