रेल नेटवर्क का विस्तार समय की जरूरत: सुरेश प्रभु

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2017

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि रेल यातायात में वृद्धि के लिये नेटवर्क एक गंभीर बाधा है और निवेश के साथ नेटवर्क विस्तार समय की जरूरत है। मंत्री ने यहां आल-इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे में ‘बुनियादी ढांचा’ की कमी है। उन्होंने मौजूदा बाधा के लिये रेल क्षेत्र में पिछले कई साल से किये गये कम निवेश को जिम्मेदार ठहराया। ‘‘हम पिछली गलतियों से प्रभावित हैं। रेलवे में आज की समस्या पिछली गतिविधियों का नतीजा है।’’

 

फिलहाल सभी बड़े मार्ग भारी भीड़ की समस्या से जूझ रहे हैं, इससे मालगाड़ी एवं यात्री ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। मंत्री ने कहा, ‘‘कुल रेल मार्ग का 17 प्रतिशत यातायात भाड़ का 60 प्रतिशत वहन कर रहे हैं। हमारी कुछ लाइन 100 प्रतिशत क्षमता का उपयोग कर रही हैं..इसीलिए हमने नई लाइन बिछाने और दोहरीकरण जैसे रेल विस्तार का काम बड़े पैमाने पर चालू किये हैं।’’ उन्होंने कहा कि रेलवे में निवेश का अर्थव्यवस्था के कई क्षेत्रों (गुणक) प्रभाव पड़ेगा।

 

रेलवे में बदलाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब शिकायतों का समाधान तत्काल किया जा रहा है क्योंकि कोई भी इसे सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिये त्वरित पंजीकरण करा सकता है। प्रभु ने कहा, ‘‘यात्रियों को जो भी समस्या है, उसका समाधान तुरंत किया जा रहा है। चाहे साफ-सफाई का मुद्दा हो या टीटीई रिश्वत मांग रहा है, कोई भी इसके समाधान की तुरंत मांग कर सकता है।’’ रेलवे लोगों को यात्रा संबंधित समस्याओं को सोशल नेटवर्किंग साइट पर डालने के लिये प्रोत्साहित कर रहा है क्योंकि इसके लिये अलग से कर्मचारी हैं जो इस पर 24 घंटे नजर रखते हैं।

 

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार