लावेर कप टेनिस टूर्नामेंट में यूरोप की अच्छी शुरूआत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 23, 2017

प्राग। मारिन सिलिच, डोमीनिक थिएम और एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अपने शुरूआती एकल मुकाबले जीतकर पहले लावेर कप टेनिस टूर्नामेंट में पहले दिन टीम यूरोप को विश्व टीम पर बढ़त दिलाई। निक किर्गियोस और जैक सोक ने इसके बाद युगल में टामस बर्डीच और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रफेल नडाल की जोड़ी को हराकर विश्व टीम को पहला अंक दिलाया लेकिन यूरोप की टीम 3-1 से आगे है। दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी सिलिच ने 72वें नंबर के फ्रांसिस तियाफो को टूर्नामेंट के पहले मैच में 7-6, 7-6 से हराकर टीम यूरोप को पहला अंक दिलाया। तियाफो को अर्जेन्टीना के चोटिल युआन मार्टिन डेल पोत्रो की जगह टीम में शामिल किया गया है।

आस्ट्रिया के सातवें नंबर के थिएम ने इसके बाद दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी जान इसनर को 6-7, 7-6, 10-8 से हराकर यूरोपीय टीम को 2-0 से आगे किया। दुनिया के चौथे नंबर के 20 वर्षीय ज्वेरेव ने कड़े मुकाबले में कनाडा के 18 साल के डेनिस शापोवालोव को 7-6, 7-6 से हराकर टीम की बढ़त को 3-0 तक पहुंचाया। किर्गियोस और सोक ने इसके बाद युगल में बर्डीच और नडाल की जोड़ी को 6-3, 6-7, 10-7 से हराकर विश्व टीम को पहला अंक दिलाया।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...